देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
11.07 PM: भारत-इंग्लैंड दूसरा वनडे: इंग्लैंड ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला, भारतीय टीम में एक बदलाव, रोहित की जगह मनोज तिवारी खेलेंगे.
07.33 PM: मायावती के बयान पर विकीलीक्स के संसस्थापक असांज ने कहा, माफी मांगें मायावती.
06.40 PM: राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने नोट के बदले वोट घोटाले में अपनी गिरफ्तारी के कुछ देर बाद शहर की एक अदालत में स्वास्थ्य आधार पर नये सिरे से अंतरिम जमानत अर्जी दाखिल की. अदालत ने इस पर दिल्ली पुलिस को आठ सितंबर को जवाब देने को कहा है.
06.13 PM: अन्ना हजारे ने कहा, नोट फॉर वोट जैसे मामले में सख्त कानून की दरकार. ऐसे मामलों में तो फांसी की सजा होनी चाहिए.
05.40 PM: बीजेपी ने कहा, अमर सिंह के पीछे कौन है इसकी जांच हो. बीजेपी ने यह भी मांग की कि इस कांड में पैसे कहां से आए इसकी भी जांच हो क्योंकि नोट कांड से अंतत: फायदा तो यूपीए का ही हुआ था.
04.35 PM: बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूडी ने कहा, अमर सिंह बताएं सच क्या है.
03.34 PM: कैश फॉर वोट मामले में अमर सिंह को जमानत नहीं मिली. अमर सिंह 19 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजे गए.
02.00 PM: दिल्ली के आईएनएस के पास स्कूल वैन और स्कार्पियो में टक्कर, 8 बच्चे घायल.
01.51 PM: अमर सिंह की जमानत पर अदालत अपना फैसला 3.30 बजे सुनाएगी.
12.51 PM: अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ (एफआईएच) ने भारत से चैंपियन्स ट्रॉफी की मेजबानी छीनी.
12.42 PM: वोट फॉर कैश मामले की सुनवाई के लिए अमर सिंह पहुंचे तीस हजारी कोर्ट.
11.45 AM: लोकायुक्त मसले पर ज्ञापन देने राष्ट्रपति भवन पहुंचे कांग्रेसी सांसद.
11.35 AM: आरटीआई एक्टिविस्ट शहला मसूद हत्याकांड में एक अहम खुलासा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस के पास जो शहला मसूद का फोन है उससे शहला की मौत के बाद भी कई कॉल किए गए हैं.
11.23 AM: पटियाला के पास राजपुरा में मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त.
10.25 AM: दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में आज पेश नहीं होंगे अमर सिंह. अमर सिंह के वकील ने बताया कि अमर सिंह बीमार हैं. दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में वोट के लिए नोट केस में सुनवाई होनी थी.
10.20 AM: 2007 में किसी से बातचीत नहीं हुई. विकिलीक्स पर कार्रवाई करूंगाः सतीश मिश्रा.
09.25 AM: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बांग्लादेश के दो दिवसीय दौरे पर रवाना.
09.14 AM: विकिलीक्स का खुलासा, सतीश मिश्रा ने मायावती को तानाशाही और भ्रष्ट कहा.
08.44 AM: वाराणसी में अमरमणि की सुरक्षा में तैनात 6 पुलिवाले सस्पेंड किए गए. एक सबइंस्पेक्टर भी सस्पेंड.
दिग्विजय सिंह मानसिक तौर पर बीमारः अन्ना हजारे
08.35 AM: मुम्बई में 2012 में दौड़ने लगेगी मेट्रो.
08.25 AM: अफजल के दोषी होने पर हुर्रियत के उदारवादी धड़े ने फांसी की वकालत की थीः विकिलीक्स
पढ़ें: बेल्लारी से अवैध खनन मामले में रेड्डी बंधु गिरफ्तार
08.15 AM: कर्नाटक के पूर्व मंत्री जी जनार्दन रेड्डी की गिरफ्तारी के विरोध में उनके समर्थकों ने आज बेल्लारी जिले में बंद का आह्वान किया है.
07.50 AM: महाराष्ट्र के कस्बे में टैंकर फटने से एक की मौत कई घायल.
07.45 AM: वरिष्ठ पत्रकार जे डे के हत्या में कथित संलिप्तता के आरोप में माफिया सरगनाप छोटा राजन के एक नजदीकी सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया गया.
मुंबई के रनवे से हटाया गया टर्की का विमान
07.40 AM: सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह आज मंगोलिया की चार दिवसीय यात्रा पर जाएंगे. इस यात्रा का मकसद दोनों देशों के बीच सैन्य संबंधों को और मजबूत बनाना है.
गणेशोत्सव की धूम में भक्तगण मग्न
07.35 AM: पूर्व आइएएस की संपत्ति जब्त होने के बाद नीतीश कुमार का सपना पूरा.
देखें फिल्म ‘डर्टी पिक्चर’ का फर्स्ट लुक...
07.32 AM: ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ फिल्म को केबल पर दिखाये जाने पर अदालत ने लगाई रोक.
07.30 AM: इलाहाबाद उच्च न्यायालय को मिले नौ नये न्यायाधीश कुल संख्या हुई 69.
आजतक LIVE TV देखने के लिए यहां क्लिक करें