scorecardresearch
 

18 अक्‍टूबर 2011: पढें दिनभर की बड़ी खबरें | फोटो

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल का हमलावर
अरविंद केजरीवाल का हमलावर

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
10.25 PM:  लखनऊ के डीआईजी ने कहा, केजरीवाल पर हमला करने वाला जीतेंद्र कांग्रेस सेवादल का सदस्‍य.

Advertisement

केजरीवाल पर हमले के बाद किसने क्‍या कहा

7.55 PM: अन्‍ना हजारे ने कहा, अरविंद पर हमला दुर्भाग्‍यपूर्ण. उन्‍होंने कहा कि चप्‍पल क्‍या गोली खाने को भी तैयार हूं. अन्‍ना ने साथ ही यह भी कहा कि वह देश को जागरुक करेंगे.
7.02 PM: लखनऊ में टीम अन्‍ना के सदस्‍य अरविंद केजरीवाल पर चप्‍पल फेंकी गई. केजरीवाल पर चप्‍पल फेंकने वाला युवक गिरफ्तार.

देखें किसने किया अरविंद केजरीवाल पर हमला

6.15 PM:
हिसार उपचुनाव पर बोले पीएम, नतीजे से सरकार पर कोई असर नहीं.
5.55 PM: सरकार को संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान तेलंगाना के गठन के लिए कदम उठाना चाहिए, भाजपा इस कदम का समर्थन करेगी: आडवाणी
5.40 PM: बीजेपी को राइट टू रिकाल पर है कुछ आपत्ति: मुख्‍तार अब्‍बास नकवी.
5.02 PM: दिल्ली की एक अदालत ने समाजवादी पार्टी के नेता रेवती रमण सिंह को नोट के बदले वोट मामले में कथित भूमिका के लिए तीन नवंबर को पेश होने का समन जारी किया.
4.02 PM: फार्मूला-1: आयोजकों को छूट देने पर यूपी सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस दिया, वैट और एंटरटेनमेंट में दी गई है छूट.
3.55 PM: हिसार उपचुनाव: टीम अन्ना के असर से चौटाला का इंकार.
1.49 PM: फार्मूला वन को टैक्‍स छूट पर मायावती को कोर्ट का नोटिस.
1.49 PM: येदियुरप्पा की जमानत अर्जी पर सुनवाई 20 अक्तूबर तक स्थगित.
12.09 PM: कोई भी पार्टी भ्रष्‍टाचार से नहीं लड़ सकती: आडवाणी
12.02 PM: अन्‍ना ने रालेगण सरपंच को वापस बुलाया.
10.59 AM: जानकारी ठीक से ना पहुंचाने पर पीटी थॉमस ने रालेगण सरपंच से मांगी माफी.
10.01 AM: राहुल गांधी से रालेगण सरपंच की हो सकती है मुलाकात.
09.25 AM: दिवाली से पहले जहर का कारोबार, इलाहाबाद में 100 किलो नकली मावा-लुधियाना में 25 क्विंटल मिठाईयां, पनीर जब्त.
तस्वीरों में देखें कैसे टीम इंडिया ने इंग्‍लैंड को दी करारी मात
09.20 AM: अन्ना के गांव रालेगण के सरपंच से राहुल गांधी की आज कोई मुलाकात नहीं, कांग्रेस नेता के दफ्तर से खबरों का खंडन.
09.15 AM: कोलकाता में 29 अक्टूबर को होने वाले टी20 मुकाबले के लिए रॉबिन उथप्पा और युसूफ पठान को लिया गया है. सीरीज़ के बाकी बचे तीन वनडे मैचों के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यानी हरभजन की वापसी फिलहाल नहीं होगी.
चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें

Advertisement

09.10 AM: 
दिल्ली के दिलेर गौतम गंभीर अब गृहस्थी की पारी शुरू करने जा रहे हैं. दिवाली के बाद गंभीर की शादी होने वाली है, इसी वजह से वे इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टी-20 मैच में नहीं खेलेंगे, उनकी कमी पूरी करने के लिए ही रॉबिन उथप्पा को टीम में लिया गया है.
देखें कैसे आईपीएस संजीव भट्ट की हुई जमानत, मोदी को लगा करारा झटका
09.00 AM: त्योहारों के मौसम में देश की सुरक्षा को लेकर सरकार की चिंताएं बढ़ गई हैं. आज इसी मसले पर एक बैठक बुलाई गई है जिसमें देश की आंतरिक सुरक्षा की समीक्षा की जाएगी. पिछले हफ़्ते अंबाला में कार से विस्फोट मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों को पूरी तरह चौकन्ना कर दिया गया है.
08.55 AM: दिल्ली हाईकोर्ट में आज अमर सिंह की ज़मानत याचिका पर सुनवाई होगी. एम्स ने उनकी मेडिकल रिपोर्ट भेजी है जिसकी सुनवाई में अहम भूमिका होगी. कैश फॉर वोट कांड में जेल भेजे जाने के बाद अमर सिंह एम्स में डॉक्टरों की निगरानी में हैं.
देखिए आजतक LIVE TV
08.50 AM: ज़मीन घोटाले में फंसे कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की अंतरिम ज़मानत की याचिका पर आज कर्नाटक हाईकोर्ट सुनवाई करेगा. रविवार की रात जेल में येदियुरप्पा की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
08.47 AM: लालकृष्ण आडवाणी का रथ आज आंध्रप्रदेश में दाखिल होगा. दोपहर के वक्त आदिलाबाद में आडवाणी का रोड शो होगा और शाम को निज़ामाबाद में जनसभा होगी. जनचेतना यात्रा पर निकले आडवाणी अब तक 4 राज्यों में घूम चुके हैं.
08.44 AM: केन्द्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने आडवाणी को कलयुग का रावण और उनकी रथयात्रा को नौटंकी का नाम दिया है. इंदौर में भूरिया ने कहा कि आडवाणी यात्रा के ज़रिए देश को गुमराह कर रहे हैं.
08.42 AM: हिसार में मिली करारी हार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने पार्टी को झटका बताया है और कहा है कि नतीजे  की समीक्षा की जाएगी. हालांकि कांग्रेस के दूसरे नेता कह रहे हैं कि ये अन्ना इफेक्ट नहीं, क्योंकि हिसार में कांग्रेस पहले ही नंबर तीन रही हैं.
08.40 AM: हरियाणा का हिसार उपचुनाव बीजेपी समर्थित हरियाणा जनहित विकास पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप बिश्नोई ने जीता. आईएनएलडी के अजय चौटाला दूसरे नंबर पर रहे जबकि कांग्रेस के जयप्रकाश की ज़मानत तक ज़ब्त हो गई. अन्ना हजारे ने यहां लोगों से कांग्रेस को हराने की अपील की थी.
08.39 AM: अन्ना हज़ारे ने कांग्रेस को हिसार चुनाव के नतीजों से सबक लेने की सलाह दी है. मौन व्रत कर रहे अन्ना ने ब्लॉग पर लिखा है कि शीतकालीन सत्र में जनलोकपाल बिल पास नहीं हुआ तो पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में वो खुद हर राज्य का दौरा करेंगे और कांग्रेस के ख़िलाफ मुहिम चलाएंगे.
08.38 AM: अन्ना ने अपने ब्लॉग पर बाल ठाकरे को भी दो-टूक जवाब दिया है. अन्ना ने लिखा है कि वो कश्मीर को लेकर पाकिस्तान से जंग लड़ चुके हैं और जरूरत पड़ी तो दोबारा मैदान-ए-जंग में कूदेंगे. लेकिन जो घर में बैठकर सियासत करते हैं, उन्हें अन्ना की नीयत पर सवाल नहीं उठाने चाहिए.
08.36 AM:  शिवसेना ने प्रशांत भूषण की पिटाई को सही ठहराया है. पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा है कि जिन नौजवानों ने वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण पर हमला किया, वे उनका समर्थन करते हैं.
08.35 AM: अन्ना की टीम मिशन यूपी के तहत आज राजधानी लखनऊ में अपना अभियान चलाएगी. अरविंद केजरीवाल और टीम के दूसरे सदस्यों ने कल बांदा में जनलोकपाल बिल के लिए लोगों का समर्थन जुटाया. आज लखनऊ के झूलेलाल पार्क में टीम अन्ना जनसभा को संबोधित करेगी.
08.35 AM:
महाराष्ट्र और बिहार में हुए उपचुनावों में भी कांग्रेस को हार मिली. महाराष्ट्र की खडगवासला विधानसभा सीट बीजेपी-शिवसेना के उम्मीदवार भीमराव तपकिर ने जीती. बिहार की दरौंदा सीट जेडीयू उम्मीदवार के खाते में गई.
08.30 AM: भंवरी मामले में कुर्सी गंवा चुके महिपाल मदरेणा गिरफ्तार हो सकते हैं. बुखार का बहाना बनाकर वे सीबीआई के दूसरे बुलावे पर भी हाजिर नही हुए. कांग्रेस के दूसरे आरोपी विधायक मलखान सिंह ने भी सीबीआई के बुलावे पर बीमारी का बहाना बनाया है. सीबीआई सूत्रों के अनुसार भंवरी मामले में कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं. भंवरी देवी के एक अपहरणकर्ता के मोबाइल फोन का लोकेशन जयपुर के सिविल लाइंस इलाके में मिला है जहां मदरेणा रहते हैं.
08.25 AM: यूपी के ग्रामीण विकास मंत्री दद्दू प्रसाद के निजी सहायक पर बलात्कार का आरोप लगा है. पीड़ित लड़की ने कहा है कि मंत्री का पीए अंगद शादी का झांसा देकर आठ साल तक मनमानी करता रहा. शिक़ायत करने पर मंत्री और उनकी पत्नी ने लड़की को डांट कर भगा दिया. नाइंसाफी की शिकार लड़की ने एसपी दफ्तर में ज़हर खा लिया, हालत बिगड़ने पर उसे इलाहाबाद भेजना पड़ा. मंत्री से जुड़ा मामला होने की वजह से पुलिस पहले केस दर्ज करने में आनाकानी करती रही. ज़हर खाने के बाद मामले ने तूल पकड़ा तब जाकर रिपोर्ट दर्ज हुई.
08.20 AM: यूपी के हाथरस में एक शिक्षिका ने सांसद सारिका सिंह के पति पर अपहरण और बलात्कार का आरोप लगाया है. शिक्षिका का कहना है कि दो साल की उसकी बेटी भी इसी का नतीजा है. ये वही शिक्षिका है जो इससे पहले सांसद के पति को क्लीन चिट दे चुकी है.
08.17 AM: दिल्ली के रोहिणी इलाके में बिजली के एक बड़े ट्रांसफार्मर में आग लग गई. 100 एमवीए का ये ट्रांसफार्मर बड़े इलाके में बिजली सप्लाई करता है. ट्रांसफार्मर जलने की वजह से उन इलाकों में बिजली की सप्लाई पर असर पड़ेगा.
08.16 AM: दिल्ली के जीटीबी हॉस्पिटल की छठी मंजिल पर अचानक धुआं भर गया और मरीजों का दम घुटने लगा. दमकल की गाड़ियां  पहुंची तो पता चला कि आईसीयू में ऑक्सीजन गैस लीक हो रही थी. बचाव दल ने वॉल्व बंद किया तब जाकर मरीजों को राहत मिली.
08.15 AM: दिल्ली के मुकुंदपुर में एक ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया. बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई लेकिन उसकी बीवी और बच्ची बाल-बाल बच गए. नाराज़ लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़कर पिटाई कर दी.
08.14 AM: दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से कबाड़ की चोरी का मामला उजागर हुआ है. चोरी की शिक़ायत करीब 1 करोड़ के स्क्रैप की है जिसमें जहाज के पंखे, टरबाइन और टायर्स शामिल हैं. पुलिस ने एयर इंडिया के एक असिस्टेंट मैनेजर और एक सुपरवाइज़र को गिरफ्तार किया है.
08.13 AM:
कश्मीर के पुलवामा जिले में दो आतंकवादी एक गांव के प्राइमरी स्कूल में घुस गए और 50 बच्चों को बंधक बना लिया. ये आतंकी सेना के डर से भागे थे. सेना ने 6 घंटे की मुठभेड़ में 1 आतंकी को ढेर कर दिया और सारे बच्चों को सही सलामत बाहर निकाल लिया.
08.12 AM: जालंधर के पास मनी एक्सचेंज का काम करने वाले एक शख्स की दो युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी. दोनों लूट के इरादे से दुकान में घुसे थे. पुलिस ने एक युवक को पकड़ लिया और उसके क़ब्ज़े से पिस्टल और बाइक बरामद कर ली.
08.11 AM: दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके से एक शातिर ठग को पकड़ा है. गजराज नाम का ये शख्स मोटे ब्याज़ का झांसा देकर लोगों से पैसे जमा करवाता था. आरोप है कि उसने इलाके के 40 लोगों को एक करोड़ का चूना लगा दिया.
08.10 AM: बैंगलोर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी के एक छात्र ने अपनी पुरानी गर्लफ्रेंड और उसके प्रेमी को चाकू मार दिया. बाद में उसने अपनी कलाई भी काट ली. आरोपी की पहचान 21 साल के रवि राणा के रूप में हुई है.  फिलहाल तीनों अस्पताल में हैं.
08.07 AM: गोरखपुर में एक कार में हुए विस्फोट में एक महिला की मौत हो गयी. कार में पहले धुंआ उठा फिर धमाके के साथ आग लग गई. कहा जा रहा है कि कार में घरेलू सिलेंडर इस्तेमाल किया जा रहा था.
08.05 AM: मारुति कंपनी के हड़ताली कर्मचारियों को गुड़गांव और आसपास की 70 ट्रेड यूनियनों ने समर्थन दे दिया है. सोमवार को हड़ताल के हक़ में जुलूस निकला गया. मज़दूर नेताओं ने कहा कि जल्द समाधान नहीं निकला, सभी ट्रेड यूनियनें मिलकर कोई बड़ा कदम उठा सकती हैं.
तस्वीरों में देखें इंडिया टुडे
08.00 AM:
मंदी के बढ़ते साए के बीच वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने विकास दर साढ़े आठ से नौ फ़ीसदी रहने की उम्मीद जताई है. मुखर्जी के मुताबिक खाद्य सुरक्षा और कीमतों में जबरदस्त उतार-चढ़ाव इस वक्त की दो बड़ी चुनौतियां हैं.
07.55 AM: रिसर्च करने वाली एक संस्था ने दावा किया है कि नवंबर तक महंगाई दर 9 फीसदी से ज़्यादा रहेगी. ऐसे में ब्याज दरों में बढ़त का सिलिसिला आगे भी जारी रह सकता है. रिसर्च फर्म नोम्यूरा ने मार्च के अंत तक महंगाई दर 7 फीसदी के नीचे जाने की उम्मीद जताई है.
07.50 AM: भारत ने फ़िलीपींस समेत कई देशों के साथ डीटीएए यानी डबल टैक्सेशन अवॉइडेशन एग्रीमेंट जल्द ही करने का फैसला किया है. इससे भारत में टैक्स चोरी कर उन देशों में बैंकिंग करने वालों के बारे में जानकारी हासिल हो सकेगी.
07.45 AM: भारत में पहली बार होने जा रहे फार्मूला वन इवेंट के लिए एचडीएफ़सी इरगो 75 करोड़ रुपये का बीमा कवर देगी. अगर किसी वजह से ये रेस नहीं हो पाई तो आयोजकों को ये रकम कंपनी चुकाएगी.
07.40 AM: ब्लैकबेरी फोन की कंपनी रिसर्च इन मोशन ने अपने ग्राहकों को तोहफा देने का फैसला किया है. कंपनी अपने ग्राहकों को 5 हज़ार रुपये तक के एप्लीकेशंस मुफ्त मुहैया कराएगी जो 19 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे.
07.35 AM: कनाडा में भारतीय धावक फौजा सिंह ने टोरंटो में हुई मैराथन दौड़ को जीतकर, गिनीज़ बुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया. फौजा सिंह की उम्र 100 साल है. उन्होंने दौड़ पूरी करने में करीब 6 घंटे का वक्त लिया.
07.30 AM: अमेरिका के नेवादा में कार रेस के दौरान हुए हादसे में इंग्लैंड के मशहूर रेसर डैन वेल्डन की मौत हो गई. रेस के दौरान डैन की कार दूसरी कार से टकरा गई. फिर एक के बाद एक 15 कारें टकराती चली गईं. इसी दौरान डैन की कार ने आग पकड़ ली.

फोटो गैलरी: मौन साधना के लिए अन्‍ना की कुटिया तैयार...
07.25 AM: सर्बिया के जगोदीना में पुलिस के जाबांजी के प्रदर्शन के दौरान हादसा हो गया. हेलीकॉप्टर की तेज हवा से कई तख्तियां उखड़ गईं. जिसकी चपेट में आकर तीन बच्चे घायल हो गए.
थाईलैंड के बैकॉक में बाढ़ की वजह से जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो चुका है. बाढ़ से अब तक 300 लोगों की जान जा चुकी है. रेलगाड़ियां और सड़क यातायात ठप पड़ा है. कारखाने बंद होने से बेरोजगारी का ख़तरा भी मंडरा रहा है.
देखिए आजतक LIVE TV
07.20 AM: नन्हे मेहमान का इंतज़ार कर रहे बिगबी के परिवार में आज ऐश्वर्या राय बच्चन की गोद भराई होगी. जुहू स्थित जलसा में गोदभराई की रस्में होंगी. जलसा के बाद ऐश्वर्या से अपने माता-पिता के घर जाएंगी जो कि बांद्रा मे हैं. वहां भी कई रस्में अदा की जाएंगी.

Advertisement
तस्‍वीरों में देखें लालकृष्‍ण आडवाणी का जीवन
चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें

 

07.15 AM: डियर मिस्टर बॉलीवुड नाम की एक किताब में प्रोड्यूसर-डायरेक्टर सुभाष घई, अनीस बज़्मी और भजन गायक अनूप जलोटा पर कास्टिंग काउच के आरोप लगे हैं. हालांकि तीनों ने इन आरोपों को बकवास बताया है. जबकि इज़राइल मूल की लेखिका रीना गोलन का दावा है इस किताब में उसने वही लिखा है जो उस पर बीती है.
देखें बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन पर विशेष कवरेज...
07.10 AM: आमिर ख़ान आने वाली फ़िल्म धूम थ्री में एक नए लुक में नज़र आएंगे. आजतक को उनके नई शक्ल-ओ-सूरत की तस्वीर मिली है. इस लुक में आमिर छोटे बाल और सफेद फ्रेंच कट दाढ़ी में दिखेंगे.
  बिग बी की कहानी, तस्‍वीरों की जुबानी
07.05 AM: चुलबुल पांडे की दबंगई एक बार फिर रुपहले पर्दे पर नज़र आएगी. फ़िल्म इंडस्ट्री में सलमान ख़ान की सुपरहिट फ़िल्म दबंग का सीक्वल बनाने की ज़ोरदार तैयारी हो रही है. उम्मीद है कि ये फ़िल्म साल 2012 में रिलीज हो जाएगी.
आजतक LIVE TV देखने के लिए क्लिक करें

07.00 AM: रवीना टंडन को दिल्ली-एनसीआर के ट्रैफ़िक जाम से जूझना पड़ा. रवीना एक ज्वेलरी शॉप के उद्घाटन के लिए गाज़ियाबाद आई थीं. रवीना ने गाजियाबाद आकर तो खुशी ज़ाहिर की लेकिन ये भी कहा कि ट्रैफिक जाम ने उनके सफ़र का मज़ा किरकिरा कर दिया.

Advertisement
Advertisement