देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेट.
10.23 PM: मप्र सरकार सबसे पहले जन लोकपाल बिल पारित करे: सिब्बल
09.25 PM: भोपाल: कांग्रेस चलायेगी भाजपा सरकार के खिलाफ अभियान.
07.10 PM: मधु कोड़ा के साथी संजय चौधरी को इंटरपोल ने गिरफ्तार किया.
देखिए कोटला टेस्ट को टीम इंडिया ने कैसे जीता
06.15 PM: 374 मुठभेड़ पर यूपी सरकार को एनएचआरसी की नोटिस.
06.15 PM: 29 हजार के पार गई सोने की कीमत
05.23 PM: शीत सत्र पर बिल नहीं आया तो होगा आंदोलन: अन्ना
04.34 PM: पुणे: लवासा प्रोजेक्ट को सशर्त मंजूरी मिली.
देखिए लवासा सिटी की एक झलक
04.15 PM: टीम अन्ना के लोग बड़े निष्ठावान हैं: श्रीश्री रविशंकर
03.31 PM: साल 2008 के मालेगांव ब्लास्ट केस में आरोपी पुरोहित की बेल अर्जी खारिज हो गई है.
03.23 PM: राजू परुलेकर ने कहा, टीम अन्ना राजनीतिक उद्देश्यों के लिए अन्ना हजारे का इस्तेमाल कर रही है.
03.00 PM: कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि उन्होंने कभी भी किसी हिन्दू या मुसलमान को आतंकवादी नहीं कहा है. कांग्रेस की बैठक में भाग लेने आये सिंह ने कहा कि उन्होंने हमेशा ही कहा है कि हर हिन्दू या मुसलमान आतंकवादी नहीं होता बल्कि यह कहा है कि इन दोनों धर्मों की कट्टरवादी विचारधारा ही आतंकवाद की जड़ है.
02.12 PM: टीम अन्ना पर हमला बोलते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा है कि यह पूरी तरह से साफ है कि अन्ना हजारे के सहयोगी राजनीति से जुड़ना चाहते हैं और उन्होंने उनसे इसे स्पष्ट करने के लिये कहा.
देखिए आजतक से बातचीत में पृथ्वीराज चव्हाण ने क्या कहा
12.45 PM: कोटला टेस्ट में भारत ने 5 विकेट से वेस्टइंडीज को दी मात. इस तरह 3 टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भारत ने 1-0 की बढ़त ले ली है.
12.17 PM: गुजरात के सरदारपुरा दंगों के मामलों में 73 में 42 आरोपी बरी.
11.38 AM: 2जी केस में कनिमोझी समेत 5 आरोपियों को राहत नहीं.
आजतक लाइव टीवी देखने के लिए क्लिक करें
11.35 AM: मालदीव में अलकायदा के हमले की आशंका.
11.30 AM: कोटला टेस्ट में जीत की दहलीज पर टीम इंडिया.
11.04 AM: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर एक बार फिर महाशतक से चूक गए और 76 रन बनाकर आउट हो गए.
10.34 AM: विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने कहा है कि पाकिस्तान के साथ परस्पर विश्वास की खाई कम हो रही है.
10.00 AM: दक्षेस सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री मालदीव रवाना.
09.10 AM: यूनान में आज की जाएगी नयी सरकार के गठन की घोषणा.
08.15 AM: इटावा के पास रेलवे ट्रैक में खराबी के चलते 3 ट्रेनों को रोक दिया गया है. रोकी गई ट्रेनों में दो राजधानी एक्सप्रेस भी शामिल हैं.
07.40 AM: पंचतत्व में आज विलीन होंगे भूपेन हजारिका, गुवाहाटी में होगा अंतिम संस्कार.
07.32 AM: वेस्टइंडीज के खिलाफ आज सचिन से महाशतक की आस, क्रिकेट इतिहास में नई इबारत लिखने से तेंदुलकर सिर्फ 67 रन दूर.
देखें वीडियो: राज्यों पर इंडिया टुडे का सालाना रिपोर्टकार्ड जारी
07.30 AM: कोटला टेस्ट में नतीजा आना तय, मैच पर टीम इंडिया की पकड़ मजबूत, वेस्टिंडीज से जीतने के लिए चाहिए 124 रन.
बड़े राज्यों में गुजरात व महाराष्ट्र बेहतर: रिपोर्ट
07.28 AM: मनमोहन और टीएमसी सांसदों की मुलाकात बेनतीजा, पीएम ने कहा-नहीं कम हो सकते बढ़े दाम, ममता की फिर धमकी.
07.25 AM: पांच राज्यों के चुनाव के लिए सोनिया गांधी आज फूंकेंगी बिगुल, उत्तराखंड के चमोली से शुरू करेंगी कांग्रेस का अभियान.
आजतक लाइव टीवी देखने के लिए क्लिक करें
07.22 AM: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मैदान में, बेतिया से शुरू करेंगे अपनी सेवा यात्रा.
देखिए अन्ना हज़ारे ने कैसे तोड़ा मौनव्रत
07.20 AM: राजनाथ भी भरेंगे यूपी चुनाव के लिए हुंकार, बहराइच से शुरू करेंगे अभियान, आडवाणी भी आज से फिर निकालेंगे रथयात्रा.
07.15 AM: गुजरात के सरदारपुरा दंगों पर फैसला आज, 2002 में हुई हिंसा पर कोर्ट सुनाएगा अपना फैसला.
07.10 AM: दिल्ली में कलियुगी बेटे ने ली मां की जान, जुआ खेलने के लिए रुपये ना देने पर पीट-पीचकर की हत्या.
07.00 AM: इटली में सियासी संकट, इस्तीफा देने पर राजी हुए बर्लुस्कोनी, आर्थिक सुधारों को अनुमति मिलने के बाद छोड़ेंगे पद.
जानें कौन हैं भूपेन हजारिका