scorecardresearch
 

पढ़ें 16 नवंबर 2011 की दिनभर की खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
X
अन्ना हज़ारे
अन्ना हज़ारे

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
11.03 PM: पाकिस्तान के कराची में एक होटल के पास विस्फोट, कई लोगों के हताहत होने की आशंका.
06.15 PM: वर्ष 2006 के मालेगांव विस्फोट मामले में नौ आरोपियों में से छह को जमानत मिली, मुंबई की आर्थर रोड जेल से रिहा किया गया.
आजतक लाइव टीवी देखने के लिए क्लिक करें
05.18 PM: नागपुर के योगिता ठाकरे की मौत केस में 21 दिसंबर को फैसला सुनाया जाएगा. कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया है.
04.38 PM: भंवरी देवी के गुम होने के केस में सीबीआई ने मदेरणा की मेडिकल रिपोर्ट मांगी है. सीबीआई मदेरणा की मेडिकल रिपोर्ट पर एम्‍स के डॉक्‍टरों से चर्चा करेगी.
04.00 PM: मथुरा की अदालत ने ऑनर किलिंग मामले में ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए 15 लोगों को फांसी की सजा सुनाई. 20 आरोपियों को उम्र कैद की सजा भी सुनाई गई है.
02.43 PM: सपा नेता आजम खान ने कहा है कि राहुल को झंडा दिखाने वालों की वो मुलायम सिंह से सिफारिश करेंगे. उन्होंने कहा कि उन लड़कों को नेता बनाने को कहूंगा.
01.53 PM: भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक यानी सीएजी विनोद राय ने 2जी मसले पर सीएजी पर लग रहे आरोपों को खारिज किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि 2जी का ऑडिट शेयर नहीं किया जा सकता.
01.35 PM: बिगबॉस कार्यक्रम पर रोक के लिए कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. याचिका में बताया गया है कि बिगबॉस कार्यक्रम में अश्‍लील दृश्‍य भी दिखाएं जाते हैं इसलिए इस कार्यक्रम के प्रसारण पर रोक लगा देना चाहिए.
01.20 PM: कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के फूलपुर में राहुल गांधी की रैली से ठीक पहले एक सपा नेता की लात घूंसों से पिटाई कर उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है. उन्होंने कहा कि मुझे उस वक्त जो सही लगा वो किया. साथ ही उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने कर्तव्य का निर्वहन किया है और मुझे इसका कोई पछतावा नहीं है.’
तस्वीरों में देखें कैसे कांग्रेस नेताओं ने की गई सपा कार्यकर्ता की पिटाई
12.23 PM:
आरएलडी अध्‍यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि वह उत्तर प्रदेश विभाजन के मसले पर मुख्‍यमंत्री मायावती के साथ हैं और विधानसभा में वह इसका समर्थन करेंगे. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस से गठबंधन की बात पर अजीत सिंह का कहना था कि अभी कांग्रेस से गठबंधन को लेकर कोई बात तय नहीं हुई है. 
देखें बच्‍चन परिवार का पारिवारिक फोटो ऐल्‍बम
12.10 PM: बिहार के मुख्‍यमंत्री ने कहा है कि वह छोटे राज्‍यों का समर्थन करते हैं. यूपी मसले पर पूछ गए एक सवाल के जवाब में कहा कि यूपी के विभाजन का मामला यूपी और केंद्र के बीच का है.
11.44 AM: दिल्‍ली हाई कोर्ट ने 2जी घोटाले में आरोपी सिद्धार्थ बेहुरा की अर्जी पर सरकार से जवाब मांगा है. अगली सुनवाई 1 दिसंबर को होगी.
वीडियो में देखें गर्लफ्रेंड का बेड रूम कांड
11.40 AM: अन्‍ना ने सचिन के लिए भारत रत्‍न की मांग का समर्थन किया है.
11.14 AM: जेसिका लाल मर्डर में दोषी मनु शर्मा को 21-25 नवंबर तक पैरोल पर रिहा होगा.
10.55 AM: वेस्‍टइं‍डीज की पारी 153 रनों पर सिमटी
10.20 AM: राहुल गांधी पर बरसे बाल ठाकरे. सामना में लिखे लेख के जरिए राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया.
10.17 AM: अमिताभ बच्‍चन दादा बन गए. बुधवार सुबह ऐश्‍वर्या ने मुंबई के सेवन हिल्‍स अस्‍पताल में बच्‍ची को जन्‍म दिया.
09.50 AM: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस नेताओं पर केस क्यों हुआ. उन्होंने कहा कि इसमें सपा-बसपा की मिली भगत है. उत्तर प्रदेश पुलिस पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई.
09.42 AM: भारत को पांचवी सफलता, उमेश यादव ने झटका ब्रावो का विकेट
09.30 AM: सामना में बाल ठाकरे ने लिखा, ‘राहुल के नाम पर दे दे बाबा’
09.27 AM: मुंबई पुलिस को सर्विस टैक्स नहीं चुकाने पर भेजा गया नोटिस. 2006 से बकाया है सर्विस टैक्स.
09.11 AM: राहुल की सुरक्षा को लेकर केंद्र गंभीर, सुरक्षा बढ़ेगी
देखें क्या है नवगठित गहलोत मंत्रिमंडल का स्वरूप
07.50 AM: जमीन हड़पने का मामला: डीएमके सांसद रितेश कुमार गिरफ्तार.
देखिए लवासा सिटी की एक झलक
07.45 AM: सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने विमान ईंधन (एटीएफ) के दाम में दूसरी बार वृद्धि की है. मध्य रात्रि से जेट ईंधन के दाम दो प्रतिशत बढ़ गए.
07.43 AM: केबीसी में पांच करोड़ रुपये जीतने वाले मनरेगा के श्रमिक सुशील कुमार ने योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह आहलूवालिया से मुलाकात कर महत्वाकांक्षी ग्रामीण विकास योजनाओं के बारे में अपने विचार दिए..
07.42 AM: उत्तराखंड सतर्कता विभाग को राज्य के दवा नियंत्रक के लॉकर में दो करोड़ रूपये से अधिक की राशि मिली है.
आजतक लाइव टीवी देखने के लिए क्लिक करें
07.38 AM: भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि उनकी पार्टी ने भ्रष्टाचार और कालेधन के मुद्दे पर संप्रग सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है लेकिन केंद्र ने काले धन पर संसद में कोई चर्चा नहीं शुरू की.
07.35 AM: बंबई उच्च न्यायालय ने महाराष्ट्र सरकार से कहा है कि वह शहर में बंद पड़ी कपड़ा मिलों की जमीन को प्रदेश की हाउसिंग एजेंसी को सौंपने की प्रक्रिया में तेजी लाए.
देखें वीडियो: राज्यों पर इंडिया टुडे का सालाना रिपोर्टकार्ड जारी
07.30 AM: पश्चिम दिल्ली में दसवीं कक्षा के एक छात्र का शव उसके घर पर पंखे से झूलता पाया गया.
07.28 AM: जम्मू कश्मीर में साइबर अपराध के खतरे से निपटने के लिए तीन साइबर पुलिस थाने स्थापित किए जाएंगे.
07.22 AM: दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में फर्जी अंकपत्रों के जरिए दाखिला लेने का पुलिस ने सातवां मामला दर्ज किया है.

Advertisement
Advertisement