बॉलीवुड में प्रत्येक साल सैकड़ों फिल्में बनती हैं कई हिट होती हैं तो कई फ्लॉप. हिट होने का कोई एक फार्मूला तो नहीं है लेकिन एक ट्रेंड ऐसा है जो फिल्म को अगर हिट ना करा सका तो कम-से-कम चर्चा का विषय तो बना ही देगा. यह फार्मूला है ‘आइटम सांग’ का जिसे खूब पसंद भी किया जा रहा है.
इस साल बॉलीवुड की सबसे चर्चित ‘आइटम सांग’ फिल्म दबंग की ‘मुन्नी बदनाम हुई...’ और तीस मार खां की ‘शीला की जवानी...’ रहा है. वहीं फिल्म लावारिस का गाना ‘अपनी तो जैसे तैसे’ की रीमीक्स ‘आपका क्या होगा धन्नो...’ और फिल्म तीन पत्ती का ‘नीयत खराब है...’ भी कम चर्चा में नहीं रही.
तो क्या आइटम सांग के कारण ही फिल्में हिट या फ्लॉप हो रही हैं? क्या एक आइटम सांग किसी फिल्म को हिट करा सकता है? इन्हीं मुद्दों पर आजतक के सिनेमा संपादक मनीष दूबे से पूछिए सवाल...