आज का दिन बेहद खास है हमारे लिए और हमारे क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए और आज तक के दर्शकों के लिए. आजतक ऐलान करने जा रहा है साल 2009 के लिए क्रिकेट अवॉर्ड्स. आप जानते हैं कि क्रिकेट देश का नंबर वन खेल है और आजतक नंबर वन चैनल. तो नंबर वन चैनल होने के नाते हमारा ये फर्ज था कि हम नंबर वन खेल और खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करें. इसी कोशिश के तहत हम लाए हैं क्रिकेट अव़ॉर्ड्स.. आपने खुद ही एसएमएस भेंजकर अलग-अलग कैटेगरी में खिलाड़ियों को चुना है.
आजतक के दर्शकों ने एसएमएस भेजकर अलग-अलग कैटेगरी में खिलाड़ियों को चुना है.
सबसे पहले बेस्ट बैटसमैन का अवॉर्ड.
चार विकल्प थे:
गौतम गंभीर
एसएस धोनी
सचिन तेंदुलकर
वीरेंद्र सहवाग.
हर विकल्प के लिए आपके एसएमएस आये..लेकिन सबसे ज्यादा वोट मिले ऑप्सन सी यानि सचिन तेंदुलकर को. मास्टर ब्लास्टर को 45 परसेंट..
बेस्ट बॉलर कैटेगरी में भी चार ऑप्शन आपके पास थे..
अमित मिश्रा
हरभजन सिंह
ईशांत शर्मा
जहीर खान.
जैसा की लाजिमी था..जहीर को सबसे ज्यादा वोट पड़े. एक तरह से उन्होंने क्लीन स्वीप किया है. करीब 80 फीसदी दर्शकों की राय में ज़हीर हैं बॉलर नंबर वन.
बेस्ट प्लेयर के लिए विकल्प थे.
गौतम गंभीर
महेंद्र सिंह धोनी
सचिन तेंदुलकर
वीरेंद्र सहवाग
इनमें से सबसे कम उम्र का खिलाड़ी. यानि गौतम गंभीर बाकी सबपर भारी पड़े हैं. गंभीर को मिले हैं करीब 55 फीसदी एसएमएस वोट.
अब बारी छुपा रुस्तम की. यानि उस सितारे की जो कुछ दिन पहले सितारों की दुनिया में एक मुकाम बनाने होने की कोशिश कर रहा था विकल्प थे.
आशीष नेहरा
आईपीएल फेम मनीष पांडे
रविंद्र जडेजा
विराट कोहली
इस में विराट सबपर भारी पड़े हैं. आपमें से करीब 71 फीसदी लोगों ने अपने यकीन का मुहर विराट के नाम पर लगाया है.
अब बारी अवॉर्ड्स की उन कटैगरीज की जो सीधे-सीधें बैट और बॉल से तो नहीं जुड़ी हैं लेकिन इनडायरेक्टली कनेक्टेड हैं. ऐसी ही एक कैटेगरी हम ने आपके सामने रखा था.
एड का किंग विकल्प थे.
महेंद्र सिंह धोनी
सचिन तेंदुलकर
वीरेंद्र सहवाग
युवराज सिंह
यकीनन आपने उसी खिलाड़ी को चुना है जिसे आप अपने टीवी पर सबसे ज्यादा ऐड करते हुए देखते हैं. जी टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी. आपमें से 66 फीसदी लोग मानते हैं कि ऐड का किंग धोनी ही हैं.
क्रिकेटर्स के चौके-छक्के सिर्फ जीत ही नहीं दिलाते..दिवाना भी बनाते हैं.. बहुत सी लड़कियां भी हैं उनकी दीवानी इसलिए हमने एक ख़ास कैटेगरी अपने अवॉर्ड्स में शामिल किया..ये कटैगरी है सबसे सेक्सी कैटेगरी.
महेंद्र सिंह धोनी
युवराज सिंह
विराट कोहली
जहीर खान
बाज़ी मारी है युवराज सिंह ने. यानि कुड़िय़ों में क्रेज है युवराज का. 44 फीसदी दर्शकों की राय में युवराज हैं सेक्सिएस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2009
अब बारी मोस्ट मेमरेबल मोमेंट्स की, ऑप्शन्स थे.
वनडे में इंडिया का नंबर वन बनना
टीम इंडिया का टेस्ट में नंबर वन बनना
मुंबई टेस्ट में सहवाग की 293 रनों की पारी
अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन की बीसवीं साल गिरह...
आपलोगों की राय में सबसे यादगार लम्हा था. टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का नंबर वन बनना. टीम इंडिया ने ये कामयाबी श्रीलंका के खिलाफ पिछले साल तीसरे और आखिरी टेस्ट में जीतकर हासिल की थी. ये वही टेस्ट है जिसमें सहवाग ने 293 रनों की पारी खेली.