scorecardresearch
 

आजतक को लगातार 12वीं बार बेस्ट न्यूज चैनल का ITA अवार्ड

आपका चहेता आजतक एक बार फिर देश का सर्वश्रेष्ठ न्यूज चैनल चुना गया है. आज मुंबई में हुए एक समारोह में आजतक को लगातार 12वीं बार बेस्ट न्यूज चैनल का ITA अवार्ड मिला है.

Advertisement
X

आपका चहेता आजतक एक बार फिर देश का सर्वश्रेष्ठ न्यूज चैनल चुना गया है. आज मुंबई में हुए एक समारोह में आजतक को लगातार 12वीं बार बेस्ट न्यूज चैनल का ITA अवार्ड मिला है.

Advertisement

आजतक श्रेष्‍ठ नहीं सर्वश्रेष्‍ठ
12 साल पहले लांच होने के साथ ही आज तक ने हिंदी न्यूज चैनलों के संसार में अपनी धमक का अहसास सबको करा दिया था और आज 12 सालों बाद भी उसी धमक के साथ कायम है.

आज तक के सहयोगी चैनल हेडलाइंस टुडे को मणिपुर के बच्चो पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'इंडियाज अबडन्ड चाइल्ड (  India s abandoned child) ' के लिए बेस्ट डॉक्यूमेंट्री का अवार्ड मिला है.

इस मौके पर इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन व एडीटर इन चीफ अरुण पुरी ने कहा, 'मुझे खुशी है कि आज तक को ये सम्मान मिला है. आजकल के प्रतियोगिता के माहौल में खबरों की दुनिया में लगातार 12वीं बार नंबर वन बने रहना एक बड़ी कामयाबी है.

सितारों से सजी मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में आज तक के मैनेजिंग एडिटर सुप्रिय प्रसाद ने चैनल के लिए अवॉर्ड लिया. सुप्रिय प्रसाद को यह अवॉर्ड स्टार इंडिया के सीईओ उदय शंकर तथा आईटीए के चैयरमेन अनु रंजन ने दिया.

Advertisement
Advertisement