scorecardresearch
 

बिहार: विधायक हत्‍या मामले से उठा पर्दा!

पूर्णिया में बीजेपी विधायक राजकिशोर केसरी की हत्या क्यों हुई? इससे काफी कुछ पर्दा उठ गया है. आजतक के हाथ लगी है वो चिट्ठी जिसे विधायक के कत्ल की आरोपी रूपम पाठक ने पूर्णिया के चीफ ज्यूडिसियल मजिस्ट्रेट की लिखी थी.

Advertisement
X

पूर्णिया में बीजेपी विधायक राजकिशोर केसरी की हत्या क्यों हुई? इससे काफी कुछ पर्दा उठ गया है. आजतक के हाथ लगी है वो चिट्ठी जिसे विधायक के कत्ल की आरोपी रूपम पाठक ने पूर्णिया के चीफ ज्यूडिसियल मजिस्ट्रेट की लिखी थी.

Advertisement

इस चिट्ठी में रूपम ने विधायक राजकिशोर केसरी और उनके निजी सचिव विपिन राय पर कई बार जबरदस्ती करने का इल्जाम लगाया है.

चिट्ठी में रूपम ने लिखा है, 'हम स्कूल जाते है तो विपिन राय अपनी मोटरसाइकिल लेकर आता, गेट नहीं होने की वजह से सीधा मेरे पास आ जाता और छेड़खानी शुरू कर देता. मैंने केसरीजी को तब भी शिकायत की लेकिन बात अनसुनी कर दिया.'

ये है रूपम पाठक की वो चिट्ठी, जो उन्होने पूर्णिया के चीफ ज्यूडिसियल मजिस्ट्रेट की लिखी थी. इस चिट्ठी के मुताबिक विधायक राजकिशोर केसरी और उनके निजी सचिव विपिन राय ने कई बार रुपम पाठक के साथ जबरदस्ती की थी. इस चिट्ठी रुपम लिखती हैं, 'मैंने इस मामले में बहुत प्रयास किया कि एसपी, पूर्णिया को बताऊं, तीन बार एसपी के पास उनके दरवाजे से लौटना पड़ा, किसी ने मेरी नहीं सुनी.

Advertisement

रूपम की मां का कहना है कि उनकी बेटी को बहुत परेशान किया जा रहा था और बच्चों की सुरक्षा भी खतरे में थी. पुलिस के मुताबिक विपिन राय के खिलाफ कोई सबूत नहीं है लेकिन रूपम के परिवार को उम्मीद है कि सीबीआई जांच के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई होगी. उधर विपक्ष ने इस केस में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की भूमिका को लेकर हल्ला बोल दिया है.

Advertisement
Advertisement