scorecardresearch
 

प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार हरीश के घर हुई चोरी

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ... जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
X
सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट

Advertisement

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ... जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
10:27 PM प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार हरीश के घर हुई चोरी.
08:55 PM दिल्‍ली: तीस हजारी मेट्रो स्‍टेशन के बाहर गोली चली, एक जख्‍मी.
08:33 PM दर्शनार्थियों की भीड़ के चलते अमरनाथ्‍ा यात्रा फिलहाल रुकी.
02:38 PM भारत-इंग्लैंड के बीच अक्टूबर में होगी 5 वनडे की सीरीज
12:39 PM दिल्‍ली एयरपोर्ट पर सर्वर की खराबी के कारण उड़ानों में देरी, यात्री परेशान.
12:39 PM उत्तर प्रदेश की मायावती सरकार के विषय में उन्होंने कहा कि मायावती के साथ संवाद बना रहता है. सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से लगातार बातचीत होती रहती है.
12:38 PM मनमोहन ने यह साफ किया कि कोई पार्टी फिलहाल चुनाव नहीं चाहती और इसलिए सरकार को कोई खतरा नहीं दिखता.
12:37 PM गठबंधन की राजनीति पर प्रधानमंत्री ने कहा कि गठबंधन में कठिनाईयां आती हैं, लेकिन सरकार को कोई खतरा नहीं है.
12:36 PM प्रधानमंत्री ने बताया कि दुनिया के कई देशों में स्थिति चिंताजनक, इसका प्रभाव सीधे भारत पर पड़ता है. इन सभी प्रतिकूल परिस्थितियों में भी भारत की आर्थिक स्थित अच्छी चल रही है.
12:35 PM जासूसी मामले में आईबी की रिपोर्ट से संतुष्‍ट है मंत्रिमंडल: पीएम
12:34 PM महंगाई कम करने की कोशिश की जा रही है: मनमोहन
12:33 PM मैं लोकपाल में आने को तैयार लेकर मंत्रिमंडल में राय अलग: पीएम
12:30 PM प्रधानमंत्री-संपादकों की पीएम आवास पर हुई मुलाकात खत्म.
11:49 AM हरियाणा के यमुनानगर में हथिनिकुंड बैराज में पानी का स्तर बढ़ा
11:48 AM अरविंद केजरीवाल ने कहा, लोकपाल में शामिल होने के लिए खुद आगे आएं प्रधानमंत्री.
11:31 AM सिंगूर मामले में ममता बनर्जी को झटका, सुप्रीम कोर्ट से टाटा मोटर्स को अं‍तरिम राहत.
11:00 AM सुप्रीम कोर्ट ने लोकपाल के मुद्दे पर शुरुआती दौर में दखल देने से इंकार किया है. सुप्रीम कोर्ट ने वकील की याचिका की सुनवाई में ऐसा कहा है.
10:00 AM बाबा बर्फ़ानी के दरबार तक जल्द से जल्द पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं में ऐसी होड़ मची है कि जम्मू-श्रीनगर हाईवे यात्रियों से पट गया है.  अमरनाथ यात्रियों का दूसरा जत्था जम्मू के बेस कैंप से रवाना हो गया. दूसरे जत्थे में जम्मू के यात्री निवास से कुल 2 हज़ार 185 श्रद्धालु बालटाल और पहलगाम के लिए निकले. इनमें 1328 पुरुष, 441 महिलाएं और 66 बच्चे हैं. इस जत्थे में साढ़े तीन सौ साधु भी शामिल हैं. इन यात्रियों को लेकर 66 बसें रवाना हुईं.
09:15 AM हसन अली के संपत्ति की पड़ताल में लगी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चार देशों को इस मामले में चिट्ठी भेजी है. ये देश हैं अमेरिका, स्विटजरलैंड, सिंगापुर और दुबई. ईडी ने इन देशों से हसन अली के बैंक अकाउंट की जानकारी मांगी है.
09:00 AM अन्ना हज़ारे लोकपाल विधेयक के बारे में समाज के सदस्यों का पक्ष राजनीतिक दलों के समक्ष मजबूती से रखने की कोशिश के तहत दिल्ली में आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे.
08:45 AM तेलगू फिल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी ने अभिनय के कैरियर को अलविदा कह दिया है.
08:30 AM राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में डीजल 54 पैसे प्रति लीटर, घरेलू गैस प्रति सिलेंडर 25 रुपये अनुदान देने और केरोसिन पर सामान्य उपभोक्ताओं को वैट में 14 प्रतिशत राहत देने का फैसला किया है.
08:00 AM सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा कि 16 अगस्त से शुरू होने वाली उनके अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल में शामिल होने के लिए बाबा रामदेव को कुछ शर्तें माननी होंगी.
07:30 AM बिहार के नवादा जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के छोटकी कुलनी गांव में पांच लोगों की हत्या के मामले में स्थानीय अदालत ने 10 लोगों को दोषी करार दिया और 37 अन्य को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया. इस मामले में सजा का एलान आज होना है.
07:05 AM भारतीय टेस्ट स्टार वीवीएस लक्ष्मण आज यहां टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन पूरे करने वाले दुनिया के 22वें और भारत के चौथे बल्लेबाज बन गये.
07:00 AM वीवीएस लक्ष्मण की 85 रन की जांबाज पारी के बाद तेज गेंदबाजों की त्रिमूति ने वेस्टइंडीज के शीर्ष क्रम को झकझोर कर भारत को दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में शानदार वापसी दिलायी. केनसिंगटन ओवल पर पहला दिन गेंदबाजों के नाम रहा तथा कुल 13 विकेट गिरे. भारत की शुरुआत खराब रही और उसने 38 रन के अंदर चोटी के चार विकेट गंवा दिये. इसके बाद लक्ष्मण ने सुरेश रैना (53) के साथ पांचवें विकेट के लिये 117 रन की साझेदारी की. अंतिम छह विकेट 46 रन के अंदर गंवाने के कारण भारत 201 रन ही बना पाया.

Advertisement
Advertisement