scorecardresearch
 

संसद पहुंचे आमिर खान ने कहा, सस्ती हो दवाएं

गरीबों से सरोकार रखने वाले सामाजिक मुद्दों पर नीति निर्माताओं का ध्यान आकर्षित करने के क्रम में बालीवुड अभिनेता आमिर खान गुरुवार को दूसरी बार संसद पहुंचे और गरीबों के लिए सस्ती दवाएं मुहैया कराने की व्यवस्था करने के सुझाव दिए.

Advertisement
X
आमिर खान
आमिर खान

गरीबों से सरोकार रखने वाले सामाजिक मुद्दों पर नीति निर्माताओं का ध्यान आकर्षित करने के क्रम में बालीवुड अभिनेता आमिर खान गुरुवार को दूसरी बार संसद पहुंचे और गरीबों के लिए सस्ती दवाएं मुहैया कराने की व्यवस्था करने के सुझाव दिए.

Advertisement

इससे पहले आमिर दिसंबर 2010 में शीतकालीन सत्र के दौरान गीतकार प्रसून जोशी के साथ संसद आए थे. तब उन्होंने सांसदों के अलायंस अगेन्स्ट मालन्यूट्रिशन नामक अनौपचारिक समूह के सामने नवजात बच्चों में कुपोषण दूर करने के बारे में अपने विचार रखे थे.

हल्के आसमानी रंग की शर्ट और पैंट पहने आमिर सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे संसद भवन परिसर पहुंचे. इस दौरान संसद भवन के कर्मचारी, सुरक्षाकर्मी आदि काफी उत्सुकता से उनकी प्रतीक्षा कर रहे थे. संसद के गलियारे से भी काफी लोग आमिर की एक झलक पाने को बेताब थे.

दिसंबर 2010 में संसद आने के समय वह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से मिले थे और नवजात शिशुओं में कुपोषण के विषय को उठाया था. संसद की स्थायी समिति के समक्ष आज प्रसिद्ध बालीवुड अभिनेता ने फार्मा क्षेत्र में एफडीआई के विषय पर विचार व्यक्त किए और गरीबों के लिए पर्याप्त मात्रा में सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने की मांग की.

Advertisement

टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले अपने लोकप्रिय कार्यक्रम ‘सत्यमेव जयते’ के माध्यम से चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े कदाचार को उजागर करने का प्रयास करने वाले आमिर खान को वाणिज्य संबंधी संसद की स्थायी समिति के अध्यक्ष एवं भाजपा सांसद शांता कुमार ने फार्मा क्षेत्र से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विचारों के आदान प्रदान के लिए आमंत्रित किया था.

Advertisement
Advertisement