scorecardresearch
 

आमिर खान के शो की सियासी गलियारों में सराहना

अपने टीवी शो सत्‍यमेव जयते में कन्‍या भ्रूण हत्‍या के खिलाफ आमिर खान का आह्वान देशभर में रंग लाता नजर आ रहा है. सूचना और प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने आमिर को फोन करके उन्हें सत्यमेव जयते की कामयाबी के लिए बधाई दी है.

Advertisement
X
आमिर खान
आमिर खान

अपने टीवी शो 'सत्‍यमेव जयते' में कन्‍या भ्रूण हत्‍या के खिलाफ आमिर खान का आह्वान देशभर में रंग लाता नजर आ रहा है. सूचना और प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने आमिर को फोन करके उन्हें सत्यमेव जयते की कामयाबी के लिए बधाई दी है.

Advertisement

आमिर खान की पुकार दूर-दूर तक गूंज रही है. राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्विटर पर कहा है कि आमिर खान का शो एक बेहतरीन पहल है और वे आमिर से मिलने के लिए बेचैन हैं.

आखिरकार आमिर ख़ान जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं. अपने टीवी शो के पहले एपिसोड से समाज में हलचल मचाने के बाद आमिर ख़ान जयपुर पहुंच गए हैं. बुधवार शाम 5 बजे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर वे कन्या भ्रूण हत्या के मसले पर बात करने वाले हैं.

अपने टीवी शो में कन्या भ्रूण हत्या का ज्वलंत मुद्दा उठाकर आमिर खान ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. इस शो के लिए जहां आमिर को लोगों से वाहवाही मिलीए वहीं उनकी अपील का जमकर असर हुआ.

'मिस्टर परफेक्‍शनिस्‍ट' आमिर खान ने जब अपने शो में कन्या भ्रूण हत्या का मुद्दा उठाया, तो सीधे लोगों के दिलों को छू गया. आमिर ने अपने शो के दौरान कहा था कि वो इस मुद्दे पर न सिर्फ राजस्थान के मुख्यमंत्री को पत्र लिखेंगे, बल्कि पत्रकारों के स्टिंग ऑपरेशन में फंसे डॉक्टरों के मामलों की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने की मांग करेंगे.

Advertisement

आजतक के कार्यक्रम में राजस्थान के स्वास्‍थ्‍य मंत्री राज कुमार शर्मा ने भी कह दिया कि राज्य सरकार आमिर के साथ है.

गौरतलब है कि आमिर खान ने शो के दौरान लोगों को एसएमएस और इंटरनेट के जरिए अपने विचार रखने को कहा था. आमिर की अपील का इस कदर असर हुआ कि इंटरनेट पर आमिर के पेज पर 24 घंटे के भीतर 42000 लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी.

देश में कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए आवाजें पहले भी उठीं, लेकिन हर कोशिश बेकार गई. अब आमिर खान के इस शो के बाद लगता है कि बदलाव आने वाला है...आखिर आमिर खान भी तो यही चाहते हैं.

Advertisement
Advertisement