scorecardresearch
 

बच्चों के कुपोषण संबंधी अभियान के लिए आमिर खान पहुंचे संसद

अभिनेता आमिर खान आज नवजात बच्चों में कुपोषण के मामले में जागरुकता फैलाने संबंधी अभियान के सिलसिले में संसद भवन पहुंचे और सत्तारूढ़ और विपक्ष दोनों के ही सांसद उनके साथ एकजुट दिखे.

Advertisement
X

Advertisement

अभिनेता आमिर खान आज नवजात बच्चों में कुपोषण के मामले में जागरुकता फैलाने संबंधी अभियान के सिलसिले में संसद भवन पहुंचे और सत्तारूढ़ और विपक्ष दोनों के ही सांसद उनके साथ एकजुट दिखे.

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात के बाद आमिर ने संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे इस बात की खुशी है कि सभी राजनीतिक दल इस मूलभूत मुद्दे पर एक हैं और उम्मीद है कि वे एकजुट बने रहेंगे.’ गौरतलब है कि 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले सहित विभिन्न मामलों की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति गठित करने की मांग पर विपक्ष के अड़े रहने के कारण संसद में गतिरोध बना हुआ है.

आमिर के साथ भाजपा सांसद शाहनवाज हुसैन, कांग्रेस सांसद सचिन पायलट और अन्य युवा सांसद भी थे.

गीतकार प्रसून जोशी के साथ संसद भवन पहुंचे आमिर ने कहा, ‘मुझे आशा है कि बच्चों में कुपोषण को रोकने के लिए सांसद एकजुट रहेंगे.’ आमिर ने लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार और कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी से भी मुलाकात की.

Advertisement

सुरक्षाकर्मियों को उस वक्त भीड़ को संभालने में दिक्कत आई जब स्टाफ कर्मचारियों समेत आमिर के प्रशंसक पहली बार संसद आये अभिनेता से हाथ मिलाने या उनकी झलक देखने को उतावले थे.{mospagebreak}

आमिर ने यह भी कहा कि बच्चों के लिए स्तनपान को बढ़ावा देने वाला यह अभियान उनके ‘अतुल्य भारत’ के प्रचार अभियान से भी बड़ा है. उन्होंने कहा कि ‘कुपोषण के खिलाफ गठजोड़’ अभियान के बैनर तले इस बारे में जागरुकता फैलाने की जरूरत है कि बच्चों के लिए मां का दूध कितना जरूरी है. अनेक बच्चों में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं इसी वजह से होती हैं क्योंकि उन्हें जन्म के तुरंत बाद मां का दूध नहीं दिया जाता.

आमिर ने कहा, ‘मैं और प्रसून आज इस अभियान में शामिल हुए हैं. प्रधानमंत्री ने हमारे समर्थन का स्वागत किया है.’ उन्होंने कहा कि यह उनका पहला संसद दौरा है और वह यहां बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.

प्रसून ने इस मौके पर कहा कि वह इस मुद्दे पर जागरुकता लाने के लिए ‘पहला दूध अमृत’ थीम पर एक गीत लिखेंगे. अभियान को बढ़ावा देने वाले युवा सांसदों में शामिल बीजद के बी जे पांडा ने कहा कि करीब 100 सांसद पहले से ही इस अभियान के सदस्य हैं और 25 अन्य आज शामिल हुए.

Advertisement
Advertisement