आमिर खान के टीवी शो 'सत्यमेव जयते' ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. राजस्थान समेत देश के कई भागों में कन्या भ्रूण हत्या पर रोकथाम की पहल जोर पकड़ रही है.
राजस्थान में भ्रूण हत्या पर रोकथाम के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कार्रवाई शुरू कर दी है. अशोक गहलोत ने इस मुद्दे पर गुरुवार को राज्य के चीफ जस्टिस से मुलाकात की.
इस मामले में राजस्थान सरकार ने 23 सोनोग्राफी सेंटर को नोटिस भी भेजा है. बहरहाल, आमिर खान की पहल को लोगों की खूब वाहवाही मिल रही है.