बैडमिंटन के विश्व वरीयताक्रम में दूसरा स्थान हासिल करके इतिहास रचने वाली भारतीय स्टार साइना नेहवाल की इस शानदार उपलब्धि को बालीवुड स्टार आमिर खान भी सलाम कर रहे हैं.
हिंदी फिल्म जगत में ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ के नाम से मशहूर अभिनेता आमिर ने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, ‘‘साइना नेहवाल बहुत ही ‘कूल’ होने के साथ-साथ आकषर्क भी हैं. मैं अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में उनके पहले स्थान पर पहुंचने की प्रतीक्षा कर रहा हूं.’’
अपनी सुमधुर आवाज से करोड़ों लोगों को दीवाना बनाने वाली पार्श्व गायिका श्रेया घोषाल ने आमिर की इस टिप्पणी पर ट्वीट किया, ‘‘हां, मैं आपकी बात से सहमत हूं. उन्होंने गर्व से हमारा सिर ऊंचा किया है .’’ साइना की उपलब्धि पर बेहद खुश चर्चित अभिनेत्री मंदिरा बेदी ने कहा, ‘‘साइना तुम स्टार हो.’’
गौरतलब है कि साइना नेहवाल विश्व की नंबर एक खिलाड़ी बनने के अपने लक्ष्य से केवल एक कदम की दूरी पर रह गयी है. नवीनतम अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में वह अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ रैकिंग दूसरे स्थान पर पहुंच गयी.{mospagebreak}साइना ने अपनी शानदार उपलब्धि पर कहा ‘‘मुझे खुशी है कि मैं अपने कैरियर में इतनी जल्दी नंबर दो पर पहुंच गयी. यह मुकाम हासिल करने में मेरी पिछली तीन जीतों से सहायता मिली. मुझे बहुत अच्छा अनुभव हो रहा है, लेकिन मेरी प्राथमिकता रैकिंग के बजाय भारत के लिये ज्यादा से ज्यादा टूर्नामेंट जीतना है.’’
हैदराबादी बाला ने कहा ‘‘रैकिंग को बनाये रखना काफी कठिन होता है, लेकिन मैं कठिन परिश्रम जारी रखूंगी, ज्यादा से ज्यादा खिताब जीतकर विश्व की नंबर एक खिलाड़ी बनूंगी.’’