राष्ट्रीय जनता दल ने नीतीश सरकार से शुक्रवार से रिलीज होने वाली प्रकाश झा की फिल्म ‘आरक्षण’ के बिहार में प्रदर्शन पर रोक लगाए जाने की मांग की है.
राजद द्वारा 'आरक्षण' फिल्म के बिहार में प्रदर्शन पर रोक लगाए जाने की मांग को लेकर पटना में प्रदर्शन किया और डाक बंगला चौराहे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने दावा किया कि फिल्म ‘आरक्षण’ के प्रदर्शन से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं समाज के कमजोर वर्ग के लोगों की भावना को ठेस पहुंचेगा, इसलिए इसके प्रदर्शन पर रोक लगायी जानी चाहिए.
इस अवसर युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार मेहता ने कहा कि कई राज्यों में इस फिल्म के प्रदर्शन पर रोक होने के बावजूद बिहार में अभी तक इस फिल्म के प्रदर्शन पर प्रतिबंध नहीं लगाए जाने से नीतीश की आरक्षण विरोधी चेहरा बेनकाब हो गया है.
राजद के दलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने आरक्षण फिल्म बनाए जाने को घृणित मानसिकता का परिचायक और समाज में उन्माद फैलाने की सोची समझी एक साजिश बताया है.