आरुषि-हेमराज दोहरे हत्याकांड की सुनवाई टाल दी गई है. अब क्लोजर रिपोर्ट पर सुनवाई के लिए 21 जनवरी की तारीख मुकर्रर की गई है.
राजेश तलवार के वकील ने आरुषि हत्याकांड में सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट की एक कापी मांगी. इस पर अदालत ने सीबीआई को क्लोजर रिपोर्ट की कॉपी तलवार को देने का आदेश दिया. हालांकि सीबीआई के वकील ने यह कहते हुए इसका विरोध किया कि तलवार मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके हैं.
सीबीआई के वकील ने अदालत से कहा कि यह फैसला करना अदालत का काम है कि वह क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार करे या मामले की आगे जांच करने का आदेश दे.