आरुषि केस में इलाहाबाद हाईकोर्ट में अरुषि की मां नूपुर तलवार की याचिका पर सुनवाई 1 मार्च तक के लिए टल गई है.
गौरतलब है कि नूपुर तलवार ने याचिका में गाजियाबाद की एक विशेष अदालत द्वारा उन्हें जारी समन को चुनौती दी है.
तलवार दंपति को अपनी बेटी आरुषि और घरेलू कामकाज में हाथ बंटाने वाले हेमराज की हत्या के आरोप में समन जारी किया गया है.
सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा जारी समन को उन्होंने इस आधार पर चुनौती दी है कि जांच एजेंसी द्वारा दायर ‘क्लोजर रिपोर्ट’ में अभियुक्त के तौर पर उनका नाम नहीं होने के बावजूद समन जारी किया गया.