scorecardresearch
 

आरुषि हत्याकांड: हाथ नहीं आई नूपुर तलवार, बेरंग लौटी CBI

सीबीआई की टीम आरुषि मर्डर केस में आरुषि की मां नूपुर तलवार को गिरफ्तार करने नई दिल्‍ली के हौज खास स्थित अजाद अपार्टमेंट पहुंची लेकिन नूपुर तलवार को गिरफ्तार नहीं कर सकी. बताया जा रहा है कि वह घर पर नहीं मिलीं. सीबीआई की इस टीम में दो महिला अधिकारी एवं लोकल पुलिस भी शामिल थें.

Advertisement
X
नूपुर तलवार
नूपुर तलवार

सीबीआई की टीम आरुषि मर्डर केस में आरुषि की मां नूपुर तलवार को गिरफ्तार करने नई दिल्‍ली के हौज खास स्थित अजाद अपार्टमेंट पहुंची लेकिन नूपुर तलवार को गिरफ्तार नहीं कर सकी. बताया जा रहा है कि वह घर पर नहीं मिलीं. सीबीआई की इस टीम में दो महिला अधिकारी एवं लोकल पुलिस भी शामिल थे.

Advertisement

इससे पहले गाजियाबाद की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने नूपुर तलवार के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया जिससे नूपुर तलवार की गिरफ्तारी तय हो गई. मामले की अगली सुनवाई के लिए 18 अप्रैल की तारीख मुकर्रर की गई.

नूपुर तलवार बुधवार को सुनवाई के दौरान अदालत में उपस्थित नहीं हुईं. इसके बाद सीबीआई ने नूपुर तलवार के खिलाफ वारंट जारी करने की मांग की. साथ ही सीबीआई ने डॉ. राजेश तलवार को रिमांड पर लेने की मांग की.

इससे पहले 9 अप्रैल को कोर्ट ने इस मामले में एक अहम निर्देश दिया था. अपनी बेटी आरुषि की हत्या के मामले में मुकदमे का सामना कर रही दंत चिकित्सक नुपूर तलवार को झटका देते हुए इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अपने पिछले महीने के उस आदेश को निलंबित कर दिया था, जिसके तहत गाजियाबाद की सीबीआई अदालत से उनकी ओर से दी गई जमानत याचिका पर ‘तेजी से सुनवाई करने’ का आदेश दिया गया था.

Advertisement

आरुषि मर्डर केस में अदालत ने सीबीआई की ओर से दायर रिकॉल आवेदन पर यह आदेश दिया. सीबीआई ने कहा कि तलवार ने गलत सूचना देकर अपने पक्ष में आदेश हासिल किया. उसने नुपूर तलवार के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की.

न्यायमूर्ति बालकृष्ण नारायण ने अपने 13 मार्च 2012 के आदेश को निलंबित करते हुए नुपूर से दो हफ्ते के भीतर जवाब दाखिल करने और निचली अदालत के पास से मुकदमे से जुड़े रिकार्ड मंगाए.

सीबीआई के वकील अनुराग खन्ना के अनुसार जांच एजेंसी ने आरोप लगाया है कि नुपूर ने अपनी याचिका में निचली अदालत को यह निर्देश देने की गुहार लगाई थी कि उनकी जमानत याचिका पर उसी दिन फैसला किया जाए और उन्होंने ‘गलत’ कहा था कि उन्हें इस तरह की राहत अब तक नहीं मिली है.

Advertisement
Advertisement