scorecardresearch
 

बिहार: अगवा 4 ग्रामीणों की माओवादियों ने की हत्या

बिहार के जमुई जिले के सिमुलतल्ला थाना अंतर्गत कनौदी गांव से माओवादियों द्वारा अगवा किये गये चार ग्रामीणों की हत्या कर उनके शव बांका जिले के आनंदपुर पुलिस चौकी अंतर्गत गरहरा गांव में एक कुएं के समीप फेंक दिए गए.

Advertisement
X
बिहार
बिहार

बिहार के जमुई जिले के सिमुलतल्ला थाना अंतर्गत कनौदी गांव से माओवादियों द्वारा अगवा किये गये चार ग्रामीणों की हत्या कर उनके शव बांका जिले के आनंदपुर पुलिस चौकी अंतर्गत गरहरा गांव में एक कुएं के समीप फेंक दिए गए.

Advertisement

पुलिस उपाधीक्षक वीके दास ने बताया कि अगवा किये गये सभी लोगों के शव पुलिस ने गरहरा गांव में एक कुएं के समीप से शनिवार को बरामद किए. पुलिस को अगवा किये गये इन लोगों की हत्या कर शव गरहरा गांव में फेंक दिये जाने की सूचना मिली थी.

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को माओवादियों ने कनौदी गांव में हमला कर तीन ग्रामीणों मुमताज अंसारी, फकरुद्दीन अंसारी और समीमुल अंसारी की गोली मार कर हत्या कर दी थी और चार अन्य- मंसूर अंसारी, कल्लू अंसारी, कासीम अंसारी और सहादत अंसारी को अगवा कर अपने साथ ले गये थे.

Advertisement
Advertisement