scorecardresearch
 

उड़ीसा: अगवा डीएम की रिहाई की पुष्टि नहीं

नक्सलियों द्वारा आठ दिनों पहले अगवा किए गए मलकानगिरि के कलेक्टर की रिहाई के बारे में अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. इससे पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि डीएम रिहा हो चुके हैं. वैसे नक्सलियों की सभी मांगों को उड़ीसा सरकार  स्वीकार कर चुकी है.

Advertisement
X

Advertisement

नक्सलियों द्वारा आठ दिनों पहले अगवा किए गए मलकानगिरि के कलेक्टर की रिहाई के बारे में अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. इससे पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि डीएम रिहा हो चुके हैं. वैसे नक्सलियों की सभी मांगों को उड़ीसा सरकार  स्वीकार कर चुकी है.

नक्सलियों द्वारा चुने गए तीन में से एक वार्ताकार प्रोफेसर जी. हरगोपाल ने राज्य सरकार के साथ तीन दिनों से चली आ रही वार्ता के खत्म होने पर कहा था कि मलकानगिरि के कलेक्टर और जूनियर इंजीनियर को 48 घंटों के भीतर रिहा कर दिया जाएगा.

राज्य के गृह सचिव यू. एन. बेहरा ने भी शाम में ही कलेक्टर की रिहाई के संकेत दे दिए थे. उन्होंने कहा था कि छह दिनों से चला आ रहा बंधक संकट हल कर लिया गया है. जल्दी ही कृष्णा को नक्सली रिहा कर देंगे.

Advertisement

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गंती प्रसादम और शीर्ष नक्सली नेता रामाकृष्णा की पत्नी पद्मा सहित पांच माओवादियों के खिलाफ मामले वापस लेने के लिए उचित प्रक्रिया का पालन करने पर सहमत हो गई थी.

Advertisement
Advertisement