पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने कहा है कि लोकपाल से तो केवल जेल भरने का काम होगा. उन्होंने कहा कि बच्चों और युवाओं को अपने घर से भ्रष्टाचार समाप्त करना शुरू करना चाहिए.
लोकपाल के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘दोषी पाये जाने पर लोकपाल क्या करेगी...वह लोगों को जेल में डालने का काम करेगी, जबकि हम चाहते हैं कि कोई जेल नहीं जाए. हम अच्छे लोग चाहते हैं.’
दूसरी ओर अन्ना हजारे पूर्व राष्ट्रपति कलाम की बातों से पूरी तरह सहमत हैं, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि लोकपाल फर्स्ट एड की तरह जरूरी है. अन्ना हजारे अगले एक महीने तक महाराष्ट्र में घूम-घूमकर लोकायुक्त के मसले पर लोगों को जागरूक करने वाले हैं.
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल होने की इच्छा के बारे में कुछ भी कहने से मना किया. अब्दुल कलाम ने संवाददाताओं से कहा, ‘कुछ समय इंतजार करें.’ उनसे पूछा गया था कि क्या वे राष्ट्रपति पद के दूसरे कार्यकाल के इच्छुक हैं.
कलाम से जब यह पूछा गया कि क्या उन्हें राष्ट्रपति के तौर पर पांच वर्ष का दूसरा कार्यकाल दिया जायेगा, तब इस पर उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार किया.