जम्मू कश्मीर ने उमर अब्दुल्ला के जनवरी 2009 में मुख्यमंत्री बनने के बाद से उनके हेलीकाप्टर के रखरखाव और संचालन पर 12 करोड़ रूपये खर्च किए हैं.
मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर कर रहे एक व्यक्ति के आरटीआई आवेदन के जवाब में राज्य नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा 2009 से जून 2011 तक राज्य की हेलीकाप्टर सेवा के प्रयोग पर खर्च हुए धन का ब्यौरा दिया गया.
वर्ष 2009 . 10 में हेलीकाप्टर उड़ानों पर कुल 4 . 63 करोड़ रूपये खर्च किये गये जिसमें ईंधन पर हुआ 93 . 75 लाख रूपये का खर्च शामिल है.
खास बात यह है कि राज्य सरकार के हेलीकाप्टर ने 14 अगस्त 2009 को श्रीनगर और गुलमर्ग के बीच सात बार उड़ान भरी और इस दौरान मुख्यमंत्री और उनके मेहमान इसमें सवार थे. हेलीकाप्टर ने दो दिन बाद पहलगाम और श्रीनगर के बीच चार बार उड़ान भरी.
वर्ष 2010 . 11 में राज्य सरकार के हेलीकाप्टर पर करीब छह करोड़ रूपये खर्च किये गये जिसमें 96 लाख रूपये का ईंधन शामिल है.
इसके बाद 2011-12 में जून तक हेलीकाप्टर पर हुआ कुल खर्च 78 लाख रूपये से ज्यादा रहा जिसमें ईंधन पर हुआ 19 लाख रूपये का खर्च शामिल है.