भारत और चीन के आपसी संबंध हमेशा ही चर्चा में रहते हैं. एक ओर जहां पश्चिमी देश चीन की आर्थिक प्रगति और उसकी वैश्विक नीतियों को लेकर कुछ आशंकित रहते हैं वहीं भारत चीन के साथ कंधे से कंधा मिलकार चलने में यकीन रखता है.
आपके सवाल और अभिसार शर्मा के जवाब जानने के लिए यहां क्लिक करें
लेकिन कई बार चीन के रवैये से ऐसा प्रतीत होता है जैसे वो भारत पर दबाव बनाकर उसे अपने आगे नतमस्तक रखाना चाहता हो. चाहे वो अरुणाचल का मामला हो या फिर भारत द्वारा दलाई लामा को शरण देने का मामला, चीन हमेशा ही विरोध करता रहता है. दूसरी और चीन कश्मीर के लोगों को अलग से नत्थी किए हुए फॉर्म के जरिए वीजा देता है जिसपर भारत को सख्त ऐतराज है.
साथ ही मीडिया में अक्सर ऐसी खबरें आती हैं कि चीनी सैनिकों ने लद्दाख या अरुणाचल प्रदेश में सीमा का उल्लंघन किया है. अभी जो ताजा मामला दोनों देशों के बीच चर्चा में है वो है चीन द्वारा तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी पर बांध बनाना.
ऐसे ही कई मुद्दे हैं जिनपर विशेषज्ञों की अपनी अपनी राय है. आपके पसंदीदा चैनल आजतक के एंकर अभिसार शर्मा ने ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब दिए. कुछ लोगों ने उनसे पूछा कि जब चीन के पास पहले से ही सबकुछ मौजूद है तो आखिर वो चाहता क्या है? कुछ लोगों ने जानना चाहा कि भारत सरकार का रुख चीन के प्रति क्या है. कुछ लोगों ने यह भी जानना चाहा कि आखिर चीन अरुणाचल प्रदेश पर अपना हक क्यों जताता है? ऐसे ही तमाम सवालों के अभिसार शर्मा ने बेबाक जवाब दिए. जानिए भारत-चीन सबंधों पर आपके सवाल और अभिसार के जवाब.