scorecardresearch
 

सविता मामले को आयरलैंड के सामने उठाएगा भारत

आयरलैंड में भारतीय दंतचिकित्सक सविता हलपंवार की गर्भावस्था सम्बंधी जटिलताओं के कारण मौत के मामले को भारत औपचारिक रूप से आयलैंड के साथ उठाएगा.

Advertisement
X
सविता हलपंवार
सविता हलपंवार

आयरलैंड में भारतीय दंतचिकित्सक सविता हलपंवार की गर्भावस्था सम्बंधी जटिलताओं के कारण मौत के मामले को भारत औपचारिक रूप से आयलैंड के साथ उठाएगा.

Advertisement

आयरलैंड में भारत के दूत वहां की सरकार को इस मामले में भारत की चिंता से अवगत कराएंगे. विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने संवाददाताओं से कहा, 'मैं समझता हूं कि यदि बच्चे को नहीं बचाया जा सकता हो तो मां की जिंदगी बचाना सबसे अधिक महत्वपूर्ण है.'

विदेश मंत्रालय के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि आयरलैंड में भारत के राजनयिक सविता के परिवार द्वारा दिए गए तथ्य पेश करेंगे. सूत्र ने कहा, 'जो भी हुआ, वह बेहद दुखद व दुर्भाग्यपूर्ण है.'

आयरलैंड के एक अस्पताल में 21 अक्टूबर को सविता की मौत हो गई थी. चिकित्सकों ने इस कैथोलिक देश के कानूनों का हवाला देकर उसका गर्भपात करने से इनकार कर दिया था, जो किसी भी हालत में भ्रूण हत्या करने की अनुमति नहीं देता.

Advertisement
Advertisement