दिल्ली में पिछले तीन साल में करीब 300 पुलिसकर्मियों पर अपराध और भ्रष्टाचार के मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 55 प्रतिशत कान्सटेबल हैं.
आधिकारिक आकड़ों के मुताबिक वर्ष 2008 से 2010 के बीच 286 पुलिसकर्मियों पर अपराध और भ्रष्टाचार के मामले दर्ज किए गए. उनमें से 207 पुलिसकर्मियों पर आपराधिक और 79 पर भ्रष्टाचार के मामले दर्ज किए गए हैं.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘पिछले तीन सालों में दर्ज अपराध और भ्रष्टाचार के मामलों में सबसे ज्यादा संख्या कान्सटेबलों पर दर्ज हुए. यह आंकड़ा 156 है जिनमें से 128 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
इन्हीं सालों में 49 हेड कान्सटेबलों पर आपराधिक मामले जबकि 23 पर भ्रष्टाचार के मामले दर्ज हुए.
पुलिसकर्मियों में आठ सहायक उपनिरीक्षकों पर आपराधिक मामले और 11 पर भ्रष्टाचार के मामले दर्ज हुए. उपनिरीक्षकों में यह आंकड़ा 16 और 11 तथा निरीक्षकों में 6 और 5 है.
वर्ष 2009 में एक पुलिस के एक सहायक आयुक्त के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया.
सबसे ज्यादा मामले वर्ष 2008 में दर्ज किए गए. यह आंकड़ा 92 है. वर्ष 2009 में कुल 83 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामले दर्ज हुए जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 77 था.