scorecardresearch
 

इंफोसिस और आईआईएम के मुताबिक धोनी में नेतृत्व के करिश्माई गुण

इंफोसिस और आईआईएम की माने तो धोनी  में नेतृत्व के करिश्माई गुण है. टीम इंडिया को विश्वविजेता बनाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के गुणगान में कोई पीछे नहीं छूटना चाहता.

Advertisement
X

इंफोसिस और आईआईएम की माने तो धोनी  में नेतृत्व के करिश्माई गुण है. टीम इंडिया को विश्वविजेता बनाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के गुणगान में कोई पीछे नहीं छूटना चाहता.
सेना और वायुसेना तो धोनी की नेतृत्व क्षमता और जुझारूपन की तारीफ कर रही है. अब आईआईएम लखनऊ के प्रोफेसर भी मानते है कि धोनी की सबसे बड़ी खूबी है कि वो अगुवाई करते हैं और किसी के मत्थे गलती नहीं मढ़ते.
मशहूर साफ्टवेयर कंपनी इफोसिंस भी मानती है कि धोनी की नेतृत्व क्षमता गजब की है. टीम इंडिया के कोच रहे गैरी कर्स्टन यहां तक कहते है धोनी हमेशा जिम्मेदारी उठाने को तैयार रहते हैं.
खिलाड़ियों को मैनेज करना और सबको साथ लेकर चलने जैसे गुण धोनी को दूसरों से अलग करते हैं. टीम में किसी खास खिलाड़ी या गुट को बढ़ावा नहीं देना भी धोनी की नेतृत्व क्षमता के पक्ष में जाता है.

Advertisement
Advertisement