योगगुरु बाबा रामदेव की हमेशा छाया बनकर रहने वाले आचार्य बालकृष्ण अचानक लोगों के सामने आ गए. अपने लापता होने की खबरों का खंडन करते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि वे अब तक दिल्ली के पंडाल और उसके इर्द-गिई ही जरूरतमंदों की सेवा कर रहे थे.
बालकृष्ण ने केंद्र सरकार की कठोर स्वर में आलोचना करते हुए कहा कि रामलीला मैदान में 4 जून को लोकतंत्र कलंकित हुआ. पूरे देश ने देखा कि सत्ता का दुरुपयोग किस तरह किया जाता है. उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव की अगुवाई में चल रहा आंदोलन किसी खास पार्टी या मजहब से जुड़ा नहीं है.
दिल्ली के रामलीला मैदान में शनिवार की रात को हुई पुलिसिया कार्रवाई के बाद से बाबा रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण आश्रम में लोगों के सामने आये. खुद के भाग जाने के आरोपों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि वे इतने समय तक दिल्ली में ही थे और घटना में घायल लोगों का ध्यान रख रहे थे.
बाबा रामदेव के करोड़ों के साम्राज्य का कामकाज देखने वाले बालकृष्ण ने पतंजलि योगपीठ में संवाददाताओं से कहा कि पुलिस की क्रूरतापूर्ण कार्रवाई में चोटिल हुए अनेक लोगों की दुर्दशा देखकर उन्होंने तय किया कि रामदेव को दिल्ली से हरिद्धार भेजने के बाद वह तब तक दिल्ली में रहेंगे जब तक चोटिल लोगों का इलाज नहीं होता.
उन्होंने कहा, ‘‘उस दिन पंडाल का दृश्य देखकर मैंने कहा कि मैं तब तक पंडाल से नहीं जाऊंगा, जब तक कोई भी भाई-बहन पंडाल में रहेगा.’’ पुलिसिया कार्रवाई में खुद के पैर, सिर पर चोट के साथ गले में भी परेशानी होने का दावा करते हुए बालकृष्ण ने बताया कि वह पंडाल में छिपते रहे और बाद में दिल्ली की सड़कों पर भटकते रहे.
उन्होंने कहा कि रामलीला मैदान से निकलते वक्त उनके शरीर पर कपड़े नहीं थे और एक युवक से तौलिया लेकर उसे लपेटकर निकले.
नेपाली नागरिकता के मुद्दे पर बालकृष्ण ने कहा, ‘‘मेरा जन्म भारत में हुआ और जवाहर लाल नेहरू के समय हुई भारत-नेपाल संधि 1950 के अनुसार भारतीय संविधान के अनुरूप मैं और मेरे जैसे डेढ़ करोड़ लोग भारतीय नागरिकता रखते हैं.’’
बालकृष्ण ने कहा कि उनके माता-पिता नेपाली थे लेनिक उनका जन्म भारत में हुआ और पढ़ाई-लिखाई भी उन्होंने यहीं की. उन्होंने कहा कि जो लोग मुझे भागा हुआ बता रहे हैं, ऐसे ‘मानसिक विकृति वाले लोगों के अनर्गल बयानों का मुझे कोई जवाब नहीं देना.’
उन्होंने कहा, ‘‘न मैं भूमिगत था और ना ही पुलिस की हिरासत में था.’’ बालकृष्ण ने यह भी कहा कि उन्होंने भी स्वामी रामदेव की तरह अभी तक कुछ नहीं खाया है और केवल पानी पीकर अनशन पर हैं. उन्होंने कहा कि वह अपने आप लौटे हैं और किसी ने उन्हें भेजा नहीं है.
उन्होंने रामदेव के आंदोलन में भाजपा और संघ परिवार के शामिल होने के आरोपों पर कहा कि आरोप लगाने वाले ऐसा आंदोलन को सांप्रदायिक रंग देने के लिए कर रहे हैं.
बालकृष्ण ने रोते हुए कहा कि घायल लोगों की हालत देखकर वह उस वक्त भी खूब रोऐ और तय किया जो लोग बाबा रामदेव की एक आवाज पर इतनी दूर-दूर से आये हैं वह उन्हें इस हालत में छोड़कर नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि मैंने किसी तरह से लोगों से संपर्क कर दवाओं की व्यवस्था की और लोगों को यहां भिजवाने की व्यवस्था की.
बालकृष्ण ने कहा कि अब भी बहुत से लोग लापता हैं और सत्याग्रह में शामिल होने वाले लोगों के पंजीकरण की सूची की पड़ताल कर उनका पता लगाया जाएगा.
उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हजारों मासूमों पर डंडे बरसाये गये लेकिन पीड़ितों को देखने सरकार की ओर से कोई नहीं गया. आचार्य ने कहा, ‘‘जो लोग इतने क्रूर हो सकते हैं वो देश के लिए क्या करेंगे.’’