कांग्रेस ने कहा कि दूरसंचार मंत्री ए राजा के खिलाफ कार्रवाई करना प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का विशेषाधिकार है. गौरतलब है कि राजा 2-जी स्पेक्ट्रम के आवंटन में घोटाले के आरोपों का सामना कर रहे हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता जयंती नटराजन ने संवाददाताओं से कहा, ‘मामला लंबे समय से फोकस में है लेकिन अदालत में विचाराधीन है और जब तक फैसला नहीं आता, इसपर टिप्पणी करना कठिन है. उन्होंने कहा, ‘अंतिम विशेषाधिकार प्रधानमंत्री का होगा. वे गठबंधन के सहयोगी हैं.