रक्षा मंत्री एंटनी ने कहा कि दार्जीलिंग के एक जमीन घोटाले में संलिप्त चार जनरलों के खिलाफ सेनाध्यक्ष दीपक कपूर कुछ अनुशासनात्मक तथा प्रशासनिक कार्रवाई करेंगे.
एंटनी ने सीआईआई रक्षा सेमीनार के इतर संवाददाताओं को बताया कि इस बारे में मंत्रालय को सेनाध्यक्ष की रिपोर्ट मंगलवार रात ही मिली है लिहाजा जनरलों के खिलाफ की जाने वाली कार्रवाई के बारे में उनके लिये कोई टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी. उन्होंने यहां बताया कि रक्षा मंत्रालय को सेनाध्यक्ष की इस आशय की एक रिपोर्ट मिली है कि वह अपने उन कुछ सहयोगियों के खिलाफ अनुशासनात्मक तथा प्रशासनिक प्रक्रिया शुरू करने जा रहे हैं जो इस जांच में लिप्त हैं. फिलहाल मेरे लिये इस पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी.
मुद्दे पर और कुछ कहने से इंकार करते हुए एंटनी ने कहा कि उन्हें अभी रिपोर्ट पर गौर करना है और चूंकि सेनाध्यक्ष द्वारा मुहैया करायी गयी सूचना रक्षा मंत्रालय के लिये है इसलिये उनके लिये कोई टिप्पणी करना संभव नहीं है.