तेलंगाना राष्ट्र समिति की सांसद और फिल्म अदाकारा विजयशांति को तेलंगाना मुद्दे पर भड़काउ बयान देने आरोप में आज गिरफ्तार कर लिया गया.
विजयशांति ने बुधवार को पार्टी की तरफ से आयोजित एक समारोह के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह बयान दिया था. बाद में बंजारा हिल्स की पुलिस ने उनपर इस संबंध में मुकदमा दायर किया था.
पार्टी की सभा 27 जुलाई को तेलंगाना क्षेत्र के 12 सीटों पर होनेवाले उपचुनाव के मद्देनजर बुलाई गई थी. इस दौरान उन्होंने उनलोगों के खिलाफ भड़काउ बयान दिया जो अलग तेलंगाना राज्य बनाने का विरोध कर रहे हैं.
विजयशांति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153-ए (विभिन्न समूहों के बीच धर्म, वर्ग और जन्म के आधार पर शत्रुता फैलाना) और 505 (दो) (ऐसा बयान जो शत्रुता पैदा करते हैं या उन्हें बढ़ावा देते हैं, या वर्गों के बीच घृणा फैलाते हैं) के तहत मामला दर्ज किया गया है.