scorecardresearch
 

सह अभिनेत्री पर यौन शोषण का लगा आरोप

बॉलीवुड अभिनेत्री अलीसा खान ने अपनी को-स्टार राखी वोहरा पर छेड़छाड़ करने के संगीन आरोप लगाए हैं.

Advertisement
X
अलीसा खान और राखी वोहरा
अलीसा खान और राखी वोहरा

Advertisement

बॉलीवुड अभिनेत्री अलीसा खान ने अपनी को-स्टार राखी वोहरा पर छेड़छाड़ करने के संगीन आरोप लगाए हैं. अलीसा ने बताया कि उनकी नई फिल्म 'माय हस्बैंड्स वाईफ' में उनकी को स्टार राखी वोहरा ने होटल के कमरे मे उनके साथ छेड़छाड़ और अभद्रता की.

सूत्रों के अनुसार अलीसा खान ने बताया 'क्वालालंपुर में फिल्म की शूटिंग के दौरान राखी ने मुझे रुम शेयर करने का प्रस्ताव दिया. मैंने सोचा मुझे कंपनी मिल जाएगी इसलिए मैं राखी के रुम में शिफ्ट हो गई लेकिन मुझे क्या पता था कि क्या चीज मेरा इंतजार कर रही है.

अलीसा ने कहा कि पहले राखी ने मेरे साथ फ्रेश होने की कोशिश की. उसके बाद उसने कपड़े उतार दिए और इसी हालत में मेरे पीछे दौड़ने लगी. मैंने जब विरोध किया तो उसने मुझे कमरे में बंद कर दिया और खुद अकेले शूटिंग पर चली गई. इसके अलीसा ने सह अभिनेता पवन शर्मा और प्रोड्यूसर विनोद छाबड़ा को फोन किया और उन्होंने बड़ी मुश्किल से राखी से चाबी मांगी.

Advertisement

अलीसा इस हादसे के बाद से इतने सदमे में आ गई हैं कि उन्होंने एक्टिंग के प्लान को टाटा करके एक बड़ी कंपनी में एयरहोस्टेस बनने जा रही हैं. 'माय हस्बैंड्स वाईफ' नाम की इस फिल्म में प्रेम चोपड़ा, शक्ति कपूर और रति अग्निहोत्री भी हैं.

Advertisement
Advertisement