मशहूर शायर अदम गोंडवी उर्फ रामनाथ सिंह का रविवार सुबह लखनऊ में निधन हो गया. लीवर की बीमारी के इलाज के लिए सप्ताहभर पहले उन्हें लखनऊ स्थित संजय गांधी परास्नातक आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में भर्ती कराया गया था.
पिछले रविवार को पेट में तेज दर्द के बाद गोंडवी को अस्पताल ले जाया गया था. एसजीपीजीआई के गैस्ट्रोलॉजी विभाग में भर्ती गोंडवी का रविवार तड़के पांच बजे निधन हुआ. वह 67 वर्ष के थे. गोंडवी अपने पीछे पत्नी और एक पुत्र छोड़ गए हैं.
गोंडा जिले के आटा परसपुर गांव निवासी गोंडवी का लीवर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था. बीते तीन महीने से वह बीमार थे, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण वह अपना इलाज नहीं करवा पा रहे थे.
गोंडवी के भतीजे दिलीप सिंह ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार सोमवार को पैतृक गांव में किया जाएगा. 'धरती की सतह पर', 'समय से मुठभेड़' अदम गोंडवी की कुछ प्रमुख रचनाओं में शामिल हैं.