सीबीआई आदर्श आवासीय सोसायटी घोटाले में कथित भूमिका के सिलसिले में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण से पूछताछ कर सकती है.
इस मामले में सीबीआई ने 15 नवंबर को प्राथमिक जांच (प्रिलिमिनेरी इन्क्वायरी) दर्ज की थी. एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीबीआई पूर्व मुख्यमंत्री चव्हाण से पूछताछ कर सकती है. इसके अलावा, आदर्श आवासीय सोसायटी के 103 सदस्यों और राज्य सरकार के अन्य अधिकारियों से भी पूछताछ की जा सकती है.
अधिकारी ने बताया कि चव्हाण से उस पत्र के सिलसिले में पूछताछ की जा सकती है, जिसमें उन्होंने कारगिल युद्ध के नायकों और शहीदों की विधवाओं के लिए बनाई गई आदर्श सोसायटी में आम नागरिकों को रहने देने की सिफारिश करते हुए हस्ताक्षर किए थे.
दक्षिण मुंबई के कोलाबा स्थित 31 मंजिला इमारत में चव्हाण के तीन परिजनों के अपने फ्लैट हैं. इन परिजनों में चव्हाण की दिवंगत सास और साली शामिल हैं. आवासीय सोसायटी घोटाला के सिलसिले में नाम आने के बाद चव्हाण को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था.
यह आवासीय सोसायटी एक मुख्य रक्षा भूखंड पर है और इसका निर्माण विभिन्न नियमों का कथित तौर पर उल्लंघन करते हुए किया गया है. यह इमारत छह मंजिला बनाई जानी थी लेकिन इसे 31 मंजिला बनाया गया.