scorecardresearch
 

आदर्श घोटाला: जल्द होगी देशमुख से पूछताछ

आदर्श सोसाइटी घोटाले की जांच कर रही सीबीआई जल्द ही केंद्रीय मंत्री विलासराव देशमुख से पूछताछ करेगी. देशमुख ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद पर रहने के दौरान सोसाइटी से संबंधित फाइल पर कार्रवाई की थी.

Advertisement
X
विलासराव देशमुख
विलासराव देशमुख

आदर्श सोसाइटी घोटाले की जांच कर रही सीबीआई जल्द ही केंद्रीय मंत्री विलासराव देशमुख से पूछताछ करेगी. देशमुख ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद पर रहने के दौरान सोसाइटी से संबंधित फाइल पर कार्रवाई की थी.

Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण समेत 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने वाली जांच एजेंसी ने जरूरी अनुमति हासिल करने के बाद गत 31 जुलाई को केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे का बयान दर्ज किया था.

शिंदे और देशमुख दोनों ने फाइलों पर कार्रवाई की थी और दक्षिण मुंबई में 31 मंजिला इमारत के निर्माण से संबंधित प्रस्ताव को पारित किया था. गौरतलब है कि इस सोसाइटी के निर्माण की अनुमति कथित तौर पर नियमों का उल्लंघन करके दी गई थी.

सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘देशमुख का बयान भी जल्द ही दर्ज किया जाएगा. फिलहाल मंत्री सिर्फ गवाह हैं.’ सीबीआई ने इस मामले में जनवरी में प्राथमिकी दर्ज की थी. वह जल्द 14 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर कर सकती है. बंबई उच्च न्यायालय ने सोमवार को जांच एजेंसी को अपनी जांच तेज करने और यथाशीघ्र आरोप पत्र सौंपने का निर्देश दिया था.

Advertisement
Advertisement