आदर्श सोसायटी घोटाले की जांच से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में सीबीआई ने महाराष्ट्र कांग्रेस के पूर्व विधायक कन्हैयालाल वी. गिडवाणी, उनके बेटे और कर परामर्शदाता एवं जांच एजेंसी के वकील सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया.
एक अधिकारी ने बताया कि सभी आरोपियों को सीबीआई के विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया. न्यायाधीश ने उन्हें 16 मार्च तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया.
गिडवाणी पर 1.250 करोड़ रुपये वित्तीय परामर्शदाता जे.के.जगियासी को देकर आदर्श हाउसिंग सोसायटी मामले की जांच कर रहे अधिकारियों को प्रभावित करने का आरोप है.
एक अधिकारी ने बताया कि गिडवाणी सोसायटी के मुख्य प्रवर्तकों में से एक हैं. आदर्श हाउसिंग सोसायटी के तीन फ्लैट गिडवाणी और उनके परिवार के स्वामित्व में हैं. इस सोसायटी की 31 मंजिली विवादास्पद इमारत दक्षिणी मुंबई के कोलाबा इलाके में है.
सीबीआई के अनुसार जगियासी ने 20.50 लाख रुपये सीबीआई के वकील मंदार गोस्वामी को रिश्वत के तौर पर दिए थे. गोस्वामी पहले राज्य कानून विभाग में विशेष अधिवक्ता थे.
रिवश्त देने के मामले में कथित संलिप्तता के आरोप में पूर्व विधायक गिडवाणी के बेटे कैलाश के. गिडवाणी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
पिछले वर्ष सितंबर में कांग्रेस नेता गिडवाणी को आदर्श सोसायटी घोटाले की जांच कर रहे दो सदस्यीय आयोग का सामना भी करना पड़ा था.
बयान लिए जाने के दौरान गिडवाणी ने कहा था कि आदर्श सोसायटी की इमारत में अतिरिक्त मंजिल बनवाने की पूरी जिम्मेदारी उन्होंने अपने ऊपर ली थी. यह सब उन्होंने अपने राजनीतिक संपर्क की बदौलत और जुगाड़ से किया था.
उल्लेखनीय है कि इस घोटाले के कारण तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था.