महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे के खिलाफ आर टी आई कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में एक शिकायत दर्ज की जिसमें उन पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने विवादास्पद आदर्श सोसाइटी के समर्थन में आदेश उस समय दिये जब चुनाव आचार संहिता लागू थी.
आदर्श घोटाला में दक्षिण मुम्बई के तटवर्ती नियमन क्षेत्र में बहुमंजिला इमारत बनाने की इजाजत दी गई थी. इसके कारण अशोक चव्हाण को मुख्यमंत्री पद छोड़ना पड़ा.
आर टी आई कार्यकर्ता सिमप्रीत सिंह, संतोष दाउंदकर और वकील वाई पी सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान आरोप लगाया कि अशोक चव्हाण की इस मामले में बहुत कम भूमिका है.
कार्यकर्ताओं द्वारा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में दी गई शिकायत के अनुसार केंद्रीय ऊर्जा मंत्री (महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री) शिंदे ने आदर्श सोसाइटी में 51 व्यक्तियों को फ्लैट आवंटित करने के वास्ते 24 अगस्त 2004 को उस समय आदेश जारी किये थे जब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के कारण आचार संहिता लागू थी.