कांग्रेस को घोटालों पर घेरने में लगी बीजेपी लगातार वार करके उसे सांस नहीं लेने देना चाहती है. यही वजह है कि अशोक चव्हाण के बाद अब बीजेपी ने महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण पर भी निशाना साधा है.
आदर्श सोसायटी घोटाले में अशोक चव्हाण को घेरने के बाद बीजेपी ने पृथ्वीराज चव्हाण पर भी एक घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया है. बीजेपी का आरोप है कि पृथ्वीराज ने आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए बनाए गए घरों में एक फ्लैट खरीदा है.
बीजेपी का ये भी आरोप है कि पृथ्वीराज चव्हाण के पूर्व ओएसडी संजय राडकर ने भी आदर्श सोसायटी में फ्लैट लिया था. हालांकि हाल ही में संजय राडकर की मौत हो गई थी, लेकिन बीजेपी ने इन सभी आरोपों पर नए मुख्यमंत्री से सफाई मांगी है और साथ ही एक रिटायर्ड जज से जांच की मांग की है.