scorecardresearch
 

नासिक में तेल माफियाओं ने एडिशनल कलेक्‍टर को जिंदा जलाया

महाराष्ट्र में नासिक के एडिशनल कलक्टर की मंगलवार को दिनदहाड़े जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई. इस वारदात को नासिक के मनमाड तहसील में सक्रिय तेल माफिया ने अंजाम दिया.

Advertisement
X

महाराष्ट्र में नासिक के एडिशनल कलक्टर की मंगलवार को दिनदहाड़े जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई. इस वारदात को नासिक के मनमाड तहसील में सक्रिय तेल माफिया ने अंजाम दिया.

Advertisement

कहा जा रहा है कि नासिक के एडिशनल कलक्टर यशवंत सोनावने जो डिस्ट्रिक्ट सप्लाई ऑफिसर का पद भी संभाल रहे थे, मंगलवार सुबह मनमाड के पानीवाड़ी इलाके में सर्वे के लिए गए थे. यहां तेल डिपो से टैंकरों में तेल भरने का काम किया जाता है जहां टैंकरों में कम पेट्रोल डीजल भरने की भी लगातार शिकायत मिल रही थी.

जांच के दौरान यशवंत सोनावने की तेल माफिया से तीखी बहस और हाथापाई हो गई. कहा जा रहा है कि एक सुनियोजित षडयंत्र के तहत तेल माफिया के गुर्गों ने सोनावने पर तेल छिड़क कर उन्हें आग के हवाले कर दिया. जलने से यशवंत सोनावने की मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है. पूरे इलाके को सील कर दिया गया है.

मनमाड के पानीवाड़ी इलाके में सिर्फ पिछले साल तेल चोरी की चालीस शिकायतें आई थी. यहां टैंकरों के ड्राइवर, ऑयल कंपनियों के अफसर और तेल माफिया के बीच मिलीभगत की बात सामने आ रही है. इस खौफनाक वारदात के बाद नासिक के डिस्ट्रिक्ट कल्क्टर ने भी तेल माफिया के सक्रिय होने की बात कबूल की है. उधर महाराष्ट्र के रेवेन्यू अधिकारी य़शवंत सोनावने की हत्या के बाद हड़ताल पर चले गए हैं.

Advertisement
Advertisement