scorecardresearch
 

सबको सुशासन चाहिए: आडवाणी

लालकृष्‍ण आडवाणी ने कहा, सबको सुशासन चाहिए. उन्‍होंने इस बात पर आश्‍चर्य जताते हुए कहा जेपी के गांव में अब जाकर बिजली पहुंची है जबकि देश को आजाद हुए 60 वर्ष से भी ज्‍यादा हो चुके हैं.

Advertisement
X
लालकृष्ण आडवाणी
लालकृष्ण आडवाणी

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने बिहार के सिताबदियारा से अपनी 'जन चेतना यात्रा' की शुरुआत करने से ठीक पहले मंगलवार को कहा कि देश में सत्ता परिवर्तन से अधिक व्यवस्था परिवर्तन की आवश्यकता है और इस यात्रा का उद्देश्य आम जनमानस के मन में भ्रष्टाचार के खिलाफ चेतना पैदा करना है.

Advertisement
चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें

सिताबदियारा में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए आडवाणी ने कहा, 'इस यात्रा की शुरुआत भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए की जा रही है. देश में सत्ता परिवर्तन से अधिक व्यवस्था परिवर्तन की आवश्यकता है.' आडवाणी ने कहा कि जन चेतना यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगों के मन में भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए संकल्प पैदा करना है.
आजतक LIVE TV देखने के लिए क्लिक करें

उन्होंने कहा कि 20वीं शताब्दी अमेरिका और रूस जैसे देशों के नाम रही लेकिन 21वीं शताब्दी को हम भारत की बनाकर रहेंगे. आडवाणी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के न्योते को स्वीकार करते हुए कहा कि यात्रा समाप्त होने के बाद वह एक बार फिर सिताबदियारा आएंगे.

लालकृष्‍ण आडवाणी ने कहा, सबको सुशासन चाहिए. उन्‍होंने इस बात पर आश्‍चर्य जताते हुए कहा जेपी के गांव में अब जाकर बिजली पहुंची है जबकि देश को आजाद हुए 60 वर्ष से भी ज्‍यादा हो चुके हैं.

Advertisement

उन्‍होंने कहा कि 21वीं सदी भारत की होगी और उनकी यात्रा से लोगों के मन में चेतना बढ़ेगी. उन्‍होंने बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार का आमंत्रण स्‍वीकार करते हुए कहा कि यात्रा खत्‍म करने के बाद वो फिर बिहार जरूर आएंगे.

आडवाणी ने केंद्र पर निशान साधते हुए कहा कि जनता केंद्र से त्रस्‍त हो चुकी है. महंगाई और भ्रष्‍टचार के कारण लोग परेशान हैं. आडवाणी ने नीतीश कुमार और सुशील कुमार मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि राज्‍य सरकार ने हर क्षेत्र में बेहतरीन काम किया है.

इससे पहले इस मौके पर बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भ्रष्‍टाचार से जनता परेशान है. उन्‍होंने कहा कि लालकृष्‍ण आडवाणी की यह यात्रा भ्रष्‍टाचार के खिलाफ है. नीतीश ने यात्रा के लिए बिहार को चुनने के लिए आडवाणी को धन्‍यवाद दिया और कहा कि यह बिहार के लिए गर्व की बात है. हम सुशासन के पक्षधर हैं.

नीतीश ने कहा, 'भ्रष्‍टाचार के खिलाफ लोगों में बहुत रोष है तभी तो बिना किसी राजनीतिक आधार वाले अन्‍ना हजारे ने जब भ्रष्‍टाचार के खिलाफ मोर्चा खोला तो लाखों की संख्‍या में लोग उनसे जुड़ गए. उन्‍होंने कहा कि भ्रष्‍टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी है. नीतीश ने आडवाणी को शुभकामनाएं दी और कहा कि इस र‍थयात्रा के सफल होने का उन्‍हें पूरा यकीन है.

Advertisement
Advertisement