scorecardresearch
 

काले धन की जानकारी जुटाने को गंभीर नहीं है सरकार: आडवाणी

विदेशी बैंकों में काला धन जमा करने वाले भारतीय नागरिकों के नाम जाहिर नहीं करने के लिए सरकार को आड़े हाथों लेते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने कहा कि केंद्र सरकार उन देशों से भी जानकारी जुटाने को गंभीर नहीं है जो इसे साझा करने को इच्छुक हैं.

Advertisement
X
L.K. Advani
L.K. Advani

विदेशी बैंकों में काला धन जमा करने वाले भारतीय नागरिकों के नाम जाहिर नहीं करने के लिए सरकार को आड़े हाथों लेते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने कहा कि केंद्र सरकार उन देशों से भी जानकारी जुटाने को गंभीर नहीं है जो इसे साझा करने को इच्छुक हैं.

Advertisement

अपने आवास पर राष्ट्र ध्वज फहराने के बाद आडवाणी ने संवाददाताओं से कहा, ‘सरकार ने मंगलवार को विस्तृत बयान जारी कर कहा कि वह कुछ भी नहीं छिपाना चाहती है लेकिन इसके साथ ही वह कुछ खुलासा भी नहीं करना चाहती है.’

आडवाणी वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी के बयान का हवाला दे रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि विदेशों में जमा भारतीयों के काले धन को वापस लाने के मुद्दे पर एक अध्ययन समूह का गठन किया जायेगा. उन्होंने पूछा, ‘सरकार उच्चतम न्यायालय को ऐसे खाताधारियों के नाम क्यों नहीं बता रही है.’

आडवाणी ने कहा, ‘जर्मनी ने कहा है कि उसके पास ऐसे खाताधारियों की चार और सूचियां हैं जिसमें कुछ भारतीय नागरिकों के नाम भी हैं लेकिन किसी ने इनके बारे में जानकारी प्राप्त करने का प्रयास नहीं किया.’ उन्होंने याद किया कि तीन वर्ष पहले उन्होंने विदेशों में पड़े भारतीय नागरिकों के काले धन को वापस लाने का मुद्दा उठाया था और सभी राजनीतिक दलों ने इस विचार का समर्थन किया था.

Advertisement

आडवाणी ने इस बात पर खेद जताया कि इतनी बड़ी धनराशि विदेशों में पड़ी हुई है जिसका जन कल्याण के कार्य में सदुपयोग किया जा सकता है. पूर्व उपप्रधानमंत्री ने कहा कि 2010 के पूर्वार्ध को कीमतों में अत्यधिक वद्धि और उतरार्ध को भ्रष्टाचार के लिए याद किया जायेगा.

Advertisement
Advertisement