scorecardresearch
 

आतंकी ढांचा नष्ट होने तक पाक से ना हो वार्ता: आडवाणी

भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने विश्वकप क्रिकेट सेमीफाइनल मैच देखने के लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को दिये गए निमंत्रण का स्वागत किया लेकिन साथ ही कहा कि भारत इस्लामाबाद के साथ तब तक कोई औपचारिक वार्ता शुरू न करे जब तक कि पड़ोसी देश अपने आतंकवादी ढांचे को नष्ट नहीं कर देता.

Advertisement
X
लालकृष्ण आडवाणी
लालकृष्ण आडवाणी

भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने मोहाली में बुधवार को भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले विश्वकप क्रिकेट सेमीफाइनल मैच देखने के लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को दिये गए निमंत्रण का स्वागत किया लेकिन साथ ही कहा कि भारत इस्लामाबाद के साथ तब तक कोई औपचारिक वार्ता शुरू न करे जब तक कि पड़ोसी देश अपने आतंकवादी ढांचे को नष्ट नहीं कर देता.

Advertisement

आडवाणी ने कहा, ‘मैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को क्रिकेट मैच देखने के लिए दिये गए निमंत्रण का स्वागत करता हूं. मैं समझता हूं कि दोनों देशों के नागरिकों के बीच जितना संभव हो संबंध होना चाहिए. हालांकि हम इपने इस रुख पर कायम हैं कि तब तक कोई वार्ता नहीं होनी चाहिए जब तक कि आतंकवाद शून्य नहीं होता.’

उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी या गिलानी को मैच देखने के लिए निमंत्रित करना सम्पर्क साधने के लिए है लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि आप उनके साथ औपचारिक बातचीत शुरू कर दीजिये. इसके लिए आतंकवाद के आधारभूत ढांचे को नष्ट किया जाना चाहिए.’

Advertisement
Advertisement