पूर्व गृह मंत्री लालकृष्ण आडवाणी अपनी रथ यात्रा सिताबदियारा से शुरू कर सकते हैं. यह रथ यात्रा अगले महीने की 11 तारीख से शुरू होगी.
जब आडवाणी इस रथ यात्रा पर निकलेंगे तो उनके साथ होंगे लोकसभा सांसद अनंत कुमार.
11 अक्टूबर को शुरू होकर यह यात्रा एक महीने बाद दिल्ली में समाप्त होगी.
गौरतलब है कि सिताबदियारा (बलिया) में जयप्रकाश नारायण का जन्म हुआ था और 11 अक्टूबर को ही रथ यात्रा की तारीख चुनने के पीछे भी एक मकसद है क्योंकि इसी दिन 1902 में लोकनायक जयजयप्रकाश नारायण का जन्म हुआ था.