scorecardresearch
 

कभी भी गिर सकती है संप्रग सरकार: आडवाणी

भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने पार्टी के लोगों से कहा कि वे जल्द चुनाव के लिये तैयार रहें क्योंकि संप्रग सरकार ‘आत्मघाती मोड’ में है और उसके भविष्य के बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता.

Advertisement
X

Advertisement

भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने पार्टी के लोगों से कहा कि वे जल्द चुनाव के लिये तैयार रहें क्योंकि संप्रग सरकार ‘आत्मघाती मोड’ में है और उसके भविष्य के बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता.

आडवाणी ने पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के समापन पर अपने मार्गदर्शक संबोधन में कहा, ‘संप्रग सरकार सुसाइडल मोड :आत्मघाती मोड: पर है. आजादी के बाद ऐसे हालात कभी पैदा नहीं हुए.सरकार भ्रष्टाचार में गहराई तक धंसी है जिसे सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं है. हमें तैयार रहना चाहिये क्योंकि हम नहीं जानते कि भविष्य में क्या होगा.’

फिल्मों के शौकीन आडवाणी ने बातों ही बातों में ‘थ्री-इडियट्स’ और ‘ऑल इज़ वेल’ के बहाने सरकार की खिंचाई की. राष्ट्रीय कार्यकारिणी के समापन के बाद राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने कहा कि आडवाणी ने यह बात पत्रकारों और सरकार के बीच हुई उस बातचीत के संदर्भ में कही जिसमें सरकार में हुए हालिया अंतरकलह के बारे में पूछे गये सवाल पर सरकार के एक व्यक्ति ने कहा था कि ‘ऑल इज़ वेल’. इस पर पत्रकारों ने प्रश्न पूछा था कि ‘थ्री-इडियट्स’ कौन हैं.

Advertisement

आडवाणी ने यह भी कहा कि यह सरकार ‘निष्क्रिय’ हो चुकी है और जनता उसे आजिज आ चुकी है. जेटली के अनुसार, लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने भी पार्टीजन से मध्यावधि चुनाव की तैयारी में जुट जाने और सहयोगी दलों की संख्या बढ़ाने का आह्वान किया. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस शासित वर्तमान सरकार की गलतियों से पार्टी को सबक लेना चाहिये ताकि सत्ता में आने पर ऐसी भूल दोहरायी न न जाये.

Advertisement
Advertisement