‘व्यवस्था परिवर्तन’ के लिये जन चेतना यात्रा पर निकले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि यह यात्रा उनकी या बीजेपी की नहीं बल्कि घोर भ्रष्टाचार पर सरकार की चुप्पी से निराश जनता को मायूसी से उबारकर उसमें नया विश्वास पैदा करने की यात्रा है.
जन चेतना यात्रा के क्रम में मंदिरों के शहर वाराणसी पहुंचे आडवाणी ने कहा, ‘2जी स्पेक्ट्रम आबंटन और राष्ट्रमंडल खेलों में हुए घोटालों से देश का आत्मविश्वास हिल गया है. जनता इस बात से चिंतित है कि सरकार इतने भयंकर घोटालों पर कुछ कर क्यों नहीं रही है. इसके कारण निराशा छाई है. हमें भारत के एक-एक नागरिक को इस घोर निराशा से उबारकर उसमें आत्मविश्वास पैदा करना है.’
उन्होंने कहा, ‘जन चेतना यात्रा का लालकृष्ण आडवाणी और भाजपा से कोई सम्बन्ध नहीं है. यह यात्रा मूलत: इस कल्पना से जुड़ी है कि किसी देश में अगर इस तरह का भ्रष्टाचार चलता रहे और उस देश का इतना धन विदेशी बैंकों में पड़ा रहे तो क्या असीमित सम्भावनाओं वाला वह देश आगे बढ़ सकता है.’
भाजपा नेता कलराज मिश्र के नेतृत्व में वाराणसी से शुरू होने वाली जन स्वाभिमान यात्रा को रवाना करने पहुंचे आडवाणी ने कहा, ‘भ्रष्टाचार ही महंगाई का प्रमुख कारण है. हम विदेश में जमा काला धन वापस लाएंगे और देश के छह लाख गांवों को बिजली, पानी, सड़क और स्कूल जैसी मूलभूत सुविधाओं से युक्त किया जाएगा. जो देश आज निर्धन लगता है, वह धनवान हो जाएगा. हमें यह काम करके दिखाना है.’