लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) प्रमुख रामविलास पासवान ने भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी की भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘जन चेतना रथ यात्रा’ को दिशाहीन बताते हुए कहा कि उन्हें बिहार में व्याप्त भ्रष्टाचार पर श्वेतपत्र जारी करना चाहिए.
चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें |
पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पासवान ने आडवाणी के उस बयान के आधार पर यहां श्वेतपत्र जारी करने को कहा, जिसमें भाजपा नेता ने केंद्र सरकार से विदेशों में जमा काला धन को वापस लाने के लिए उठाए गए कदम को लेकर संसद के अगले सत्र में श्वेतपत्र जारी करने की मांग की है.
पासवान ने उनसे राजग शासित बिहार में व्याप्त भ्रष्टाचार पर श्वेतपत्र जारी करने को कहा है. लोजपा प्रमुख ने कहा कि आडवाणी को पूरे देश का भ्रष्टाचार दिखता है और उन्हें पार्टी द्वारा शासित राज्यों में व्याप्त भ्रष्टाचार नहीं दिखाई देता है.
पासवान ने कहा कि आडवाणी को यह स्पष्ट करना चाहिए था कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उन्होंने अपनी यात्रा कनार्टक और उत्तराखंड से क्यों नहीं शुरू की, जहां उनकी पार्टी को भ्रष्टाचार के कारण मुख्यमंत्री बदलना पड़ा या बिहार को अपनी यात्रा की शुरूआत के लिए इसलिए चुना कि यहां सबसे अधिक भ्रष्टाचार व्याप्त है.
उन्होंने कहा कि जहां तक देश का विदेशी बैंकों में जमा काले धन का मामला है इस मामले में केंद्र को नाम उजागर करने चाहिए.
आडवाणी की रथ यात्रा को दिशाहीन बताते हुए पासवान ने कहा कि यह बात समझ के परे है कि उनकी यात्रा भाजपा में प्रधानमंत्री पद के दावेदार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी का कद छोटा करने, अपने को स्वयं प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के रूप में पेश करने या भ्रष्टाचार के खिलाफ देश में जन चेतना लाने के लिए है.