भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की 11 अक्टूबर से शुरू हो रही 'जन चेतना यात्रा' देश के 23 राज्यों और चार केंद्र शासित प्रदेशों के कुल 100 जिलों से होकर गुजरेगी.
इस दौरान वह कुल 38 दिनों में 7600 किलोमीटर का सफर तय करेंगे. भाजपा के महासचिव अनंत कुमार ने आडवाणी की इस यात्रा का विस्तृत ब्योरा देते हुए कहा कि रथ यात्रा प्रत्येक दिन सुबह 10 बजे से शुरू होकर रात 10 बजे तक चलेगी. इस दौरान 250 से 300 किलोमीटर तक की दूरी तय की जाएगी.
कुमार ने बताया, 'आडवाणी एक अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एक बस का प्रयोग करेंगे. वह प्रतिदिन तीन-चार रैलियों और अनेक सभाओं को सम्बोधित करेंगे.' 'जन चेतना यात्रा' का 20 नवम्बर को नई दिल्ली में एक व्यापक रैली के आयोजन के साथ समापन होगा.