scorecardresearch
 

अंतर्कलह से ग्रस्‍त हो गई है बीजेपी: ठाकरे

2014 चुनाव के लिए ब्लॉग में आडवाणी की भविष्यवाणी से बढ़ा एनडीए का झगड़ा बढ़ता ही जा रहा है. अगले पीएम को लेकर आडवाणी की भविष्यवाणी पर शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने हैरानी जाहिर की है.

Advertisement
X
बाल ठाकरे
बाल ठाकरे

2014 चुनाव के लिए ब्लॉग में आडवाणी की भविष्यवाणी से बढ़ा एनडीए का झगड़ा बढ़ता ही जा रहा है. अगले पीएम को लेकर आडवाणी की भविष्यवाणी पर शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने हैरानी जाहिर की है.

Advertisement

सामना के लेख में बाल ठाकरे ने कहा है- हमारे दोस्त बीजेपी को क्या हो गया है. वो अंतर्कलह से बीमार हो रही है. लेकिन सवाल सिर्फ बीजेपी का नहीं है. ये मामला एनडीए के भविष्य से भी जुड़ा हुआ है. इस सब के बीच आडवाणी के ब्लॉग ने सबको मुश्किल में डाल दिया है.

आडवाणी बीजेपी के बड़े नेता हैं. कुछ नेताओं को छोड़ दें तो बीजेपी की नयी पीढ़ी उनके सामने लिंबु टिंबु (छोटी) है. राजनीति मैदान में की जाती है ब्‍लॉग पर नहीं. इस ब्लॉग की वजह से खाली समय में नेता लोग बेवजह टीका टिप्‍पणी में लग जाते हैं. आडवाणी के इस बयान से कि अगले चुनाव में गुजराल, देवेगौड़ा जैसा प्रधानमंत्री बन सकता है, बीजेपी के ही नेताओं की हिम्मत टूट सी गई है.

Advertisement
Advertisement