scorecardresearch
 

यूपीए की वजह से छाया भ्रष्‍टाचार का कोहरा: आडवाणी

40 दिनों के बाद दिल्‍ली के रामलीला मैदान से अपनी जनचेतना यात्रा का समापन करने पहुंचे बीजेपी के नेता लालकृष्‍ण आडवाणी की रैली का लाइव अपडेट.

Advertisement
X

40 दिनों के बाद दिल्‍ली के रामलीला मैदान से अपनी जनचेतना यात्रा का समापन करने पहुंचे बीजेपी के नेता लालकृष्‍ण आडवाणी की रैली का लाइव अपडेट.

Advertisement

अरुण जेटली
बीजेपी के नेता अरुण जेटली ने मनमोहन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र के सामने नेतृत्‍व का सबसे बड़ा सकंट है. उन्‍होंने मनमोहन सिंह पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा सरकार अब तक की सबसे भ्रष्‍ट सरकार है. कैश फॉर वोट कांड मामले पर अरुण जेटली ने कहा कि कोर्ट और देश की जनता यह देखकर हैरान है कि जिन लोगों ने भ्रष्‍टाचार को उजागर किया केंद्र की सरकार ने उन्‍हें ही जेल में डाल दिया.

सुषमा स्‍वराज
बीजेपी की नेता सुषमा स्‍वराज ने कहा यात्रा का मतलब जनता तक संदेश को पहुंचाना होता है लेकिन कुछ लोग सोचते हैं कि जमाना आधुनिक हो चला हैं और मीडिया में आकर बयान देने से लोगों तक उनका संदेश पहुंच जाएगा. उन्‍होंने कहा कि हिंदुस्‍तान में ना जानें कितने घरों में टीवी उपलब्‍ध नहीं है. देश में ऐसी बहुत सी जगह हैं जहां पर 18 घंटे बिजली नहीं आती है. सुषमा स्‍वराज ने महंगाई के खिलाफ केंद्र सरकार की नीतियों पर निशाना साधते हुए कहा कि महंगाई से जनता परेशान हैं. यह सरकार आग लगाती है और आग बुझाती है. कांग्रेस सरकार को महिलाओं की चीख पुकार नहीं सुनाई देती. इन्‍हें तो विकास दर की चिंता है.

Advertisement

शरद यादव
जेडीयू नेता शरद यादव ने कैश फॉर वोट कांड में कांग्रेस सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद उठाते हुए कहा कि इस मामले में सिर्फ विपक्षी नेताओं को जेल में डाला गया. उन्‍होंने कहा जिन लोगों को इससे फायदा हुआ उनको सरकार ने बचाया. उन्‍होंने कहा कि यूपीए सरकार में देश की जैसी हालत हो गई है ऐसी पहले कभी नहीं हुई. सरकार रिटेल के जरिए व्‍यापारियों का नाश कर रही है. बेचैन देश को सरकार से रंज है.

नितिन गडकरी
बीजेपी के अध्‍यक्ष नितिन गडकरी ने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स के नाम पर जिस प्रकार को देश के पैसे को लूटा गया उसमें शीला दीक्षित की अहम भूमिका थी. जो काम 120 करोड रुपये में होने था उसे उन्‍होंने 980 करोड़ में कराया. 2जी स्‍पेक्‍ट्रम मामले में उन्‍होंने कहा कि सिर्फ ए. राजा ने ही इसमें बैंड बाजा नहीं बजाया था बल्‍कि चिदंबरम भी राजा के साथ घोटालों में शामिल थे. राजा जेल में है तो चिदंबरम क्‍यों नहीं है? गडकरी ने मनमोहन सिंह को बेबस प्रधानमंत्री बताते हुए कहा कि कोई उनकी बात नहीं सुनता है. योजना आयोग के गांवों में 33 रुपये और शहरों में 47 रुपये कमाने वाले लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर बताने पर गडकरी ने चुटकी लेते हुए कहा कि मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी को य‍ह बताना चाहिए कि 47 और 33 रुपये कमाने वाले कैसे अमीर होते हैं और वह किस तरह से अपना गुजारा करें. वहीं उन्‍होंने कहा देश के युवा बेरोजगार है लेकिन सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है. गडकरी ने योग गुरू बाबा रामदेव पर रामलीमा मैदान में हुए लाठीचार्ज के बारे में कहा कि रामलीला मैदान में कांग्रेस ने लाठीचार्ज करके रावणलीला का परिचय दिया है.

Advertisement

लालकृष्‍ण आडवाणी
आडवाणी ने मंच पर अपने सभी सहयोगी राजनैताओं और सभी में आए सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्‍होंने 60 सालों में रामलीला मैदान में कई सभाएं देखीं हैं लेकिन ऐसी सभी नहीं देखी. उन्‍होंने अपनी रैली के दौरान आयोजन करने वाले सभी लोगों का धन्‍यवाद दिया. आज 40 दिन के इस यात्रा की समाप्‍ति हुई है और इस 40वें दिन पर जो मैंने टिप्‍पणी कि है उसे ध्‍यान में रखकर मैं कह सकता हूं कि दिल्‍ली में जिस तरह से यह समारोह हुआ ह‍ै मैं अभिभूत हूं.

आडवाणी ने कहा कि हम कालेधन, महंगाई और भ्रष्‍टाचार पर हम सरकार से 2 सालों से लगातार सवाल-जवाब कर रहे हैं, लेकिन अनेक बार महंगाई को नियंत्रित करने की घोषणा करने के बाद भी कोई फायदा नहीं हुआ. आडवाणी ने प्रभावी लोकपाल का समर्थन करते हुए कहा कि मैं पता लगाऊंगा कि उसपर कितना काम हो रहा है. भ्रष्‍टाचार को बढ़ावा कानून के आभाव से नहीं मिल रहा बल्‍कि उसे रोकने की नीयत के आभाव से उसे बढ़ावा मिल रहा है.

आडवाणी ने कहा कि मौसम का कोहरा तो हट जाएगा लेकिन भारत की राजनीति में सरकार के भ्रष्‍टाचार के कारण जो कोहरा है वह जनमत, जनचेना और सत्ता के परिवर्तन से ही जाएगा. उन्‍होंने क‍हा कि कालेधन पर सरकार चुप है. मैं अखबारों में पढ़ता हूं कि 700 लोगों ने कालाधन के रूप में बाहर के बैंकों में जमा है. स्‍विट्जरलैंड ने हमको कुछ नाम भी दिए हैं, लेकिन सरकार ने इसबारे में कोई काम नहीं किया. तीन सांसद भी हैं जिनके विदेशी बैंकों में खाते हैं उनके नाम भी सार्वजनिक होने चाहिए.

Advertisement

बीजेपी की इस वरिष्‍ठ नेता ने कहा कि मंगलवार को ससंद का सत्र शुरू होगा और एक सप्‍ताह के अंदर एनडीए के सभी सांसद लिख स्‍पीकर और चैयरमैन राज्‍यसभा को लिखकर देंगे कि मैं यह घोषणा करता हूं कि भारत के बाहर के बैंक में मेरा परोक्ष और अपरोक्ष खाता नहीं है और मेरी कोई संपत्त‍ि भी नहीं है. कैश फॉर वोट में जिन्‍होंने पर्दाफाश किया सरकार ने उन्‍हें ही जेल भेज दिया.आडवाणी ने राजस्‍थान सरकार पर वार करते हुए कहा कि वहां जो भी हुआ वह दुष्‍टाचार है. हमें इस दुष्‍टाचार को देश से खत्‍म करना होगा.

आडवाणी ने अपनी रैली का अंत तीन नारों के साथ किया:

1. भ्रष्‍टाचार मिटाएंगे.

2. कालाधन वापस लाएंगे.

3. भारत देश नया बनाएंगे.

Advertisement
Advertisement