पॉपस्टार शकीरा को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की एक शिक्षा समिति में शामिल किया गया है और उनका मानना है कि यह सम्मान की बात है.
डेली एक्सप्रेस के मुताबिक ‘हिप्स डॉंट लायी’ की हिट गायिका को इस हफ्ते स्पेनीभाषियों के लिए गठित एक शिक्षा परामर्श आयोग का सदस्य चुना गया. वाशिंगटन स्थित व्हाइट हाउस में छह अक्तूबर को उन्हें एक समारोह में आधिकारिक तौर पर यह पद सौंपा गया.
34 साल की शकीरा ने कहा कि यहां होना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है. मैं राष्ट्रपति ओबामा की शुक्रगुजार हूं और मुझे लगता है कि मेरा अनुभव मददगार साबित हो सकता है.