अफगानिस्तान में भारतीय वाणिज्य दूतावास को उ़डाने की साजिश रचने के आरोप में 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस साजिश का पर्दाफाश प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के काबुल पहुंचने के ठीक एक दिन पहले हुआ.
यह जानकारी अफगानिस्तान खुफिया विभाग के प्रवक्ता लुत्फुल्लाह मशाल ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में दी. गिरफ्तार किए गए 14 लोगों में, एक पाक और एक नेपाली नागरिक शामिल है.
प्रवक्ता ने कहा कि हथियारों से लैस दो लोग अफगान नागरिक हैं. उनसे की गई पूछताछ में काफी चौंकाने वाली खबरें मालूम हुई है. मशाल के मुताबिक उन्होंने बताया कि उन्हें एक प़डोसी देश ने जलालाबाद स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास के प्रमुख की हत्या करने के लिए 1.40 लाख डॉलर देने का वादा किया था. गौरतलब है कि जलालाबाद शहर अफगानिस्तान-पाकिस्तान की सीमा पर स्थिति है.
पाकिस्तान हमेशा से अफगानिस्तान में भारत के चार वाणिज्य दूतावासों की मौजूदगी का विरोध करता रहा है. पाकिस्तान का आरोप है कि भारत अपने वाणिज्य दूतावासों के जरिए पाकिस्तान विरोधी गतिविधियों को समर्थन देता है.
इस बीच मनमोहन सिंह अपनी दो दिवसीय अफगानिस्तान यात्रा पर गुरूवार को काबुल पहुंच गए हैं. उन्होंने काबुल के रवाना होने से पूर्व कहा कि वे राष्ट्रपति हामिद करजई और वहां के नेतृत्व से व्यापक मुद्दों पर बातचीत की उम्मीद करते हैं, जो आने वाले वर्षो में हमारे संबंधों को एक नई ऊंचाई प्रदान करेगा. हम इस क्षेत्र के विकास और आतंकवाद के अभिशाप के खिलाफ अपनी साझा ल़डाई पर भी चर्चा करेंगे.